71st National Film Awards 2025: RARKPK को बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म का अवॉर्ड, करण जौहर बोले- ‘भावुक पल है, आखिर और क्या चाहिए’

71st National Film Awards 2025 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म का सम्मान मिला. अवॉर्ड पाकर करण जौहर भावुक हो गए और बोले, "ये बेहद खास पल है, आखिर और क्या चाहिए जिंदगी से?"

By Pushpanjali | September 23, 2025 5:42 PM

71st National Film Awards 2025: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज मंगलवार को 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इस साल विजेताओं के नाम का एलान 1 अगस्त को किया गया था. समारोह में देशभर की फिल्म बिरादरी और सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार मौजूद हैं, जो इस अवसर को यादगार बना रहे हैं. इस समारोह में करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया और अवार्ड लेते वक्त करण जौहर काफी भावुक हो गए.

बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म

करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और दर्शकों की पसंद ने इसे इस साल के समारोह की प्रमुख फिल्म बना दिया है.

बेस्ट कोरियोग्राफी

फिल्म के हिट गाने ‘ढिंढोरा बाजे’ के लिए फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला. इस गाने के शानदार डांस और स्टाइलिश प्रस्तुति को जूरी द्वारा सराहा गया है.

बेस्ट अभिनेता और अभिनेत्री

इस साल बेस्ट अभिनेता (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार शाहरुख खान और विक्रांत मैसी दिया जा रहा है. शाहरुख खान इसे अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी इसे अपनी फिल्म ‘12th Fail’ के लिए प्राप्त कर रहे हैं.

वहीं, बेस्ट अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार इस साल रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘Mrs. Chatterjee vs Norway’ के लिए दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड, फ्लाइंग किस बनी हाइलाइट