रैपर बादशाह के सॉन्ग Jugnu ने मचाई धूम, डांस स्टेप्स की कॉपी कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे लोग

रैपर बादशाह हमेशा ही अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब उनका सॉन्ग जुगनूं रिलीज के बाद भी ट्रेंड में छाया हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 7:40 PM

Badshah - Jugnu (Official Video) | Nikhita Gandhi | Akanksha Sharma

रैपर बादशाह (Rapper Badshah) हमेशा ही अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब उनका सॉन्ग जुगनूं (Jugnu) रिलीज के बाद भी ट्रेंड में छाया हुआ है. यह गाना इतना फेमस हो गया है कि फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने का डांस स्टेप्स कॉपी कर शेयर कर रहे हैं. इस गाने में बादशाह के साथ निकिता गांधी नजर आ रही हैं. वहीं इस सॉन्ग को खुद बादशाह और और आकांक्षा शर्मा ने गाया है. इस सॉन्ग को अबतक 132 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जो तेजी बढ़ता ही जा रहा है.