Raksha Bandhan 2020: ‘भाबीजी’ से लेकर ‘गुड़िया’ त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार

Raksha Bandhan 2020, TV Actress, Shubhangi Atre, Bhabhi Ji Ghar Par Hai: Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन एक संस्कृत शब्द है जो रक्षा की मजबूत डोर का प्रतीक है. यह दिन सभी भाई-बहनों की जिंदगी में ऐसा दिन होता है, जिसका वह साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्योहार भाई की ओर से बहन को दिए गए उस वचन का प्रतीक है कि वह उसकी सभी मुश्किलों और खराब हालात में रक्षा करेगा. इस त्योहार में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का जश्न बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधकर मनाती हैं. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को शुभकामना और उपहार देते हैं, जिससे यह दिन उनके लिए और भी खास बन जाता है. हालांकि इन दिनों लॉकडाउन के चलते बहुत लोग रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2020) को वर्चुअल तरीके से मनाने का प्लान बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 12:39 PM
undefined
Raksha bandhan 2020: 'भाबीजी' से लेकर 'गुड़िया' त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार 6

Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन एक संस्कृत शब्द है जो रक्षा की मजबूत डोर का प्रतीक है. यह दिन सभी भाई-बहनों की जिंदगी में ऐसा दिन होता है, जिसका वह साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्योहार भाई की ओर से बहन को दिए गए उस वचन का प्रतीक है कि वह उसकी सभी मुश्किलों और खराब हालात में रक्षा करेगा. इस त्योहार में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का जश्न बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधकर मनाती हैं. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को शुभकामना और उपहार देते हैं, जिससे यह दिन उनके लिए और भी खास बन जाता है. हालांकि इन दिनों लॉकडाउन के चलते बहुत लोग रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2020) को वर्चुअल तरीके से मनाने का प्लान बना रहे हैं. एण्ड टीवी के कलाकारों, सारिका बहरोलिया, कामना पाठक, ग्रेसी सिंह और शुभांगी अत्रे ने बताया कि वह इस रक्षाबंधन पर अपने भाई को मिस करेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वह इस त्योहार को लॉकडाउन में मनाने की योजना बना रही हैं.

Raksha bandhan 2020: 'भाबीजी' से लेकर 'गुड़िया' त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार 7

एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो “हप्पू की उलटन पलटन” में दबंग राजेश का किरदार निभाने वाली कामना पाठक को अपने भाई से बेहद लगाव है. उन्होंने कहा, “हालांकि मेरा भाई उम्र में मुझसे छोटा है, लेकिन वह बड़े भाई की तरह मुझसे बर्ताव करता है. वह मेरी जिंदगी में शांति और सुकून लेकर आया है यह लॉकडाउन वाकई हमारे लिए एक इम्तिहान जैसा था क्योंकि मैं इंदौर में अपने परिवार के साथ थी और वह थियेटर में होने वाले नाटक के सिलसिले में चंडीगढ़ मैं था. मैं इस लाॅकडाउन में उससे मिलने के लिए बेहद उतावली थी और उसके साथ आर्ट, थियेटर, एक्टिंग के साथ-साथ लॉकडाउन में खोजी गई नई चीजों के बारे में बात करना चाहती थी. बदकिस्मती से इस साल हमें रक्षाबंधन वर्चुअल तरीके से ही मनाना होगा क्योंकि मैं एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो “हप्पू की उलटन पलटन” की शूटिंग के लिए मुंबई लौट चुकी हूं और वह चंडीगढ़ से परिवार के पास वापस इंदौर लौट चुका है. मैंने खासतौर से अपनी मां से कहा है कि वह रक्षाबंधन के दिन हमारी मनपसंद खीर जरूर बनाए, जिससे इस खास दिन पर हम दोनों एक दूसरे को मिस न करें. उसने मुझे एक खास उपहार भी भेजा है और मुझे इस गिफ्ट को रक्षाबंधन के दिन ही खोलने के लिए कहा है. मैं इस गिफ्ट को खोलने के लिए बहुत बेताब हूं और इस खास दिन का इंतजार मुझसे नहीं किया जा रहा है.“

Raksha bandhan 2020: 'भाबीजी' से लेकर 'गुड़िया' त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार 8

एण्ड टीवी के शो “गुड़िया हमारी सभी पे भारी” की सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘‘इस वर्ष रक्षाबंधन पर मेरे मन में खुशी और गम दोनों का मिला-जुला अहसास है. एक तरफ मुझे एण्ड टीवी के शो “गुड़िया हमारी सभी पे भारी” के सेट पर मनमोहन भैया मिल गए हैं, जो परिवार से दूर होते हुए मेरे लिए एक फैमिली की तरह हैं. दूसरी तरफ मुझे इसका दुख है कि मैं इस बार अपने दोनों भाइयों के साथ त्योहार को मनाने ग्वालियर नहीं जा पाऊंगी. हर साल रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के साथ मंदिर जाती थी और भगवान के साथ बड़े-बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लेती थी. इसके बाद हमारी मां हमारे लिए एक से बढ़कर एक लजीज पकवान बनाती थीं, जिसमें स्पेशल हलवा भी होता था, जो हम तीनों भाई-बहनों को खासतौर पर पसंद था और हम उसे पलक झपकते ही खा जाते थे. इस साल हमने इस त्योहार को पारंपरिक रूप से न मनाकर वर्चुअल तरीके से मनाने का प्लान बनाया है क्योंकि मैं काम के सिलसिले में मुंबई में हूं. इस साल मैं रक्षाबंधन पर अपनी मां का खास हलवा यहीं बनाऊंगी, जबकि मेरे दोनों भाई ग्वालियर में घर पर मेरी मां के हाथ का बना हुआ हलवा खाएंगे.“

Raksha bandhan 2020: 'भाबीजी' से लेकर 'गुड़िया' त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार 9

एण्ड टीवी के शो, “भाबी जी घर पर हैं” में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शुभांगी अत्रे इस साल मुंबई में ही फंसी हुई हैं. वह इस वर्ष अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन अनोखे रूप में मनाएंगी. उन्होंने कहा, “मेरी दो बड़ी बहनें हैं और कोई भाई नहीं है. हर साल हम तीनों बहनें अपने पिताजी की कलाई पर राखी बांधती हैं कि वह सभी मुसीबत, संकट और विपरीत हालात में हमारी रक्षा करेंगे. हम बहनों के बीच जो खूबसूरत रिश्ता है, उसे जाहिर करने के लिए हम तीनों एक दूसरे की कलाई पर भी राखी बांधती हैं. इस साल मैंने अपने होमटाउन में अपनी बहनों और पिताजी को राखी कुरियर कर दी है. हम इस दिन वर्चुअल रूप से एक दूसरे से जुड़कर रक्षाबंधन मनाएंगे. मैं नहीं जानती थी कि किसी समय हमारे लिए वीडियो कॉल इतनी महत्वपूर्ण हो जाएगी, जो हमारे सारे परिवार को एक दूसरे से कनेक्ट करेगी इस खुशी के मौके पर मेरी घर पर ही मिठाइयां बनाने की योजना है.“

Raksha bandhan 2020: 'भाबीजी' से लेकर 'गुड़िया' त‍क, टीवी एक्‍ट्रेस ऐसे मना रहीं रक्षाबंधन का त्‍योहार 10

एण्ड टीवी के शो “संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं” में संतोषी मां का रोल निभाने वाली ग्रेसी सिंह ने कहा, “हमारा परिवार काफी बड़ा है इसलिए रक्षाबंधन का दिन हमेशा से हम सभी भाई-बहनों के लिए मौज-मस्ती का दिन होता था. यह हम सभी भाई-बहनों के लिए एक-दूसरे से मिलने का दिन होता था क्योंकि हम सब इस खास दिन को मनाने के लिए दिल्ली पहुंचते थे. हालांकि इस वर्ष महामारी को देखते हुए हम सभी रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाएंगे. मैंने अपने भाई के लिए राखी और स्पेशल गिफ्ट कुरियर कर दिया है. इस साल हमारा इरादा इस त्योहार को वर्चुअल तरीके से मनाने का है. इस खास और पवित्र मौके पर अपने भाई का साथ न होना निश्चित रूप से मुझे उदास करेगा, लेकिन हम भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही अलग है. हम जब अगली बार मिलेंगे तो ढेर सारी मौज-मस्ती करेंगे. मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमेशा अपने भाई के साथ है. वह मेरा छोटा भाई है और मेरे दिल के बहुत करीब है! कई बार मैं बचपन की बातों को याद कर सोचती हूं कि काश हमारा बचपन फिर लौट आता!”

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version