Raju Srivastava Health: सुनील ने बताया अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत, 11 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं, “हम सभी राजू भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उनके बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. उनके परिवार से मुझे जो ताजा खबर मिली है, वह यह है कि हमारी प्रार्थनाओं का असर हो रहा है और वो ठीक हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2022 6:46 AM

जानेमाने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और प्रशंसक जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अब कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य का अपडेट दिया है. अस्पताल के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि लोकप्रिय हास्य अभिनेता-अभिनेता राजू यहां एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है. बता दें कि बीते बुधवार को जिम में वर्कआउट करते हुए वो अचानक गिर गये थे जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया.

11 डॉक्टरों की टीम काम कर रही है

सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं, “हम सभी राजू भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उनके बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. उनके परिवार से मुझे जो ताजा खबर मिली है, वह यह है कि हमारी प्रार्थनाओं का असर हो रहा है और वो ठीक हो रहे हैं. उकके ठीक होने की गति धीमी है लेकिन वह बेहतर हो रहे हैं. आप सभी उनके लिए पूरे मन से प्रार्थना करें. 11 डॉक्टरों की टीम काम कर रही है. देश के तमाम राजनेता उनकी मदद के लिए खुद आगे आए हैं. अगर भगवान चाहते हैं, तो राजू भाई जल्द ही हमारे साथ वापस आएंगे.”

राजू श्रीवास्तव का मस्तिष्क ठीक से काम नहीं कर रहा है

परिवार के एक सदस्य ने इंडिया टुडे को बताया कि, राजू श्रीवास्तव का मस्तिष्क ठीक से काम नहीं कर रहा है और वह अभी भी निगरानी में है, उसने थोड़ी हलचल दिखाई थी लेकिन नवीनतम अपडेट से पता चलता है कि उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है, पोर्टल को बताया.

राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है

हास्य कलाकार के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.” उनके परिवार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है.

Also Read: Raju Srivastava Net Worth: लोगों को हंसाकर लाखों कमाते हैं राजू श्रीवास्तव, इतनी है कॉमेडियन की नेटवर्थ
1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले संस्करण में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बांबे टू गोवा’ , ‘बाजीगर’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version