Raj Kaushal के निर्देशन में बन रही इस ‘वेब-सीरीज’ की शूटिंग हो चुकी है पूरी, जल्द जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने वाली है रिलीज

Raj Kaushal directed a web series called Akkad Bakkad before his death, going to release soon on ott platform : एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और निर्माता निर्देशक राज कौशल का बुधवार को हर्ट अटैक के कारण निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कौशल (Raj Kaushal) को 30-32 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ा था. आपको बता दें राज कौशल ने फरवरी महीने में अपनी आने वाली वेब सीरीज अक्कड़ बक्कड़ की शूटिंग खत्म की थी. इस सीरीज में वरिष्ठ अभिनेता अनुज रामपाल, विक्की अरोड़ा, श्रेया मुथुकुमार और अलीशा चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 4:29 PM

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और निर्माता निर्देशक राज कौशल का बुधवार को हर्ट अटैक के कारण निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कौशल (Raj Kaushal) को 30-32 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि, इसके बाद वो अपना बेहद ख्याल रखते थे और उन्हें इतने सालों से कोई दिक्कत नहीं थी. राज का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित शिवाजी पार्क क्रिमेटोरियम में किया गया था. आपको बता दें राज फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके थे.

राज ने एक कॉपीराइटर के तौर पर विज्ञापन की दुनिया से राज ने अपना सफर शुरू किया था. फिर वो मुकुल आनंद के साथ बतौर असिस्टेंट फिल्म त्रिमूर्ति से जुड़े. बतौर निर्देशक डीनो मोरिया की फिल्म प्यार में कभी कभी राज की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली और बहुत सारी एड फिल्में बनाई थीं. राज ने फिल्म शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म एंथनी कौन है का निर्देशन राज ने ही किया था.

आपको बता दें राज कौशल ने फरवरी महीने में अपनी आने वाली वेब सीरीज अक्कड़ बक्कड़ की शूटिंग खत्म की थी. इस सीरीज में वरिष्ठ अभिनेता अनुज रामपाल, विक्की अरोड़ा, श्रेया मुथुकुमार और अलीशा चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाएंगे. साथ ही इस सीरीज में वरिष्ठ अभिनेता मोहन अगाशे, दीपराज राणा और शिशिर शर्मा नजर आने वाले हैं. फिलहाल सीरीज की रिलीज को लेकर कोई खबर नहीं आई है, पर जल्द ही इसे देखा जा सकेगा.

49 साल के राज के निधन से बॉलीवुड स्तब्ध है. सेलेब्स मंदिरा से मिलने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय और रवीना टंडन को भी मंदिरा के घर पर स्पॉट किया गया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version