प्रभास और पूजा हेगड़े का नया गाना ‘आशिकी आ गई’ मचा रहा धूम, Youtube पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा वीडियो

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ का गाना ‘आशिकी आ गई’ पर अबतक 28 मिलियन व्यूज आ गए है. गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 2:24 PM

Aashiqui Aa Gayi Song | Radhe Shyam | Prabhas, Pooja Hegde | Mithoon, Arijit Singh | Bhushan K

Radhe Shyam Aashiqui Aa Gayi Song: प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म ‘राधे श्याम’ का गाना ‘आशिकी आ गई’ (Aashiqui Aa Gayi) रिलीज हो चुका है. ये रोमांटिक गाना फैंस को पसन्द आ रहा है और अबतक इसपर 28 मिलियन व्यूज आ गए है. गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस खूबसूरत गाने के बोल मिथुन ने लिखा है और इसका म्यूजिक अरिजीत सिंह ने दिया है.