पटना के Khan Sir ने जब अमिताभ बच्चन को लिट्टी चोखा खाने के लिए किया था इनवाइट, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

केबीसी 13 के एक एपिसोड में पटना वाले खान सर और कॉमेडियन जाकिर खान पहुंचे थे. उन्होंने यहां जमकर मस्ती की थी. दोनों ने बिग बी को फिजिक्स को लेकर काफी ज्यादा ज्ञान दिया. बाद में बिहार आकर लिट्टी चोखा खाने का इनविटेशन भी दिया.

By Ashish Lata | December 6, 2023 5:44 PM

सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. रियालिटी शो में बीते कुछ महीने पहले पटना के खान सर जो की देश दुनिया में फेमस हैं आए थे. उनके साथ फेमस कॉमेडियन जाकिर खान भी शामिल थे. ये एपिसोड बेहद ही मस्ती भरा और मजेदार था. तीनों ने जमकर गप्पेबाजी की और खूब हंसी मजाक किया. इस बीच खान सर ने बिग बी को लिट्टी चोखा खाने के लिए बिहार आने का भी आमंत्रण दिया. साथ ही फिजिक्स को लेकर कई बातें की.

कुछ यूं खान सर ने बिग बी को दिया लिट्टी चोखा का न्योता

इस एपिसोड में 3000 रुपए के लिए एक इमेज बेस्ड सवाल पूछा गया था जिसमे पूछा गया कि इनमें से कौन सी चीज ‘चोखा’ के साथ खाई जाती है और काफी मशहूर है. इसका सही जवाब खान सर ने दिया जो की था ‘लिट्टी’. इसी के बाद खान सर ने अमिताभ बच्चन को कहा कि सर मैं आप को पटना आने के लिए आमंत्रित करता हूं और हम आपको वहां लिट्टी चोखा खिलाएंगे. ये हमारे बिहार का सबसे मशहूर डिश है. इस पर बिग बी ने हंसते हुए जवाब दिया कि ”मैं कई बार पटना आया हूं और मैंने ये खाया भी है और मुझे ये डिश वाकई में काफी स्वादिष्ट लगती है”.

खान सर ने बिग बी को पढ़ाया फिजिक्स, बिग बी बोले ‘कभी नहीं भूलूंगा’.

खान सर ने फिजिक्स के कॉन्सेप्ट को समझते हुए जाकिर खान के बारे में कहा कि ये ‘सख्त’ हैं तो ये न्यूट्रॉन हुए न इन प्लस से मतलब है और न माइनस से और हम हो गए प्रोटॉन, हम दोनो एक साथ रहते हैं न्यूक्लियस में. इसके बाद खान सर बिग बी के तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि आप यानी बिग बी माइनस हैं. आप हैं इलेक्ट्रॉन तो हम चाहेंगे कि आप को खींचे और आप हमें खींचेंगे और हम दोनो दम लगाएंगे, तो दोनो गोल गोल घुमने लगेंगे. अमिताभ बच्चन इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि ”आप ने ये जो मुझे अभी सिखाया है, ये मैं कभी नहीं भूलूंगा”.

बिग बी से बात करते हुए भावुक हुए जाकिर खान, सुनाई अपने स्ट्रगलिंग दिनों को लेकर एक कविता.

केबीसी के सेट पर जब जाकिर खान और खान सर अपने बचपन के दिनों के बारे में बात कर रहे थे, तो जाकिर ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में एक कविता बिग बी को सुनाई. वो कविता कुछ ऐसी थी ,” मैं शून्य पर सवार हूं, मैं बेदब सा मैं खुमार हूं. अब मुश्किलों से क्या डरूं, मैं खुद कहर हजार हूं, मैं शून्य पर सवार हूं. कि ऊंच नीच से परे, मजाल आंख में भरे, मैं लड़ पड़ा हूं रात से, मशाल हाथ में लिए, न सूर्य मेरे साथ है, तो क्या नई ये बात है, वो शाम होता ढल गया, वो रात से था डर गया, मैं जुगनुओं का यार हूं, मैं शून्य पर सवार हूं”. इस कविता के बाद पूरे शो पर तालियों की गूंज उठ पड़ी और बीग बी ने भी उनकी खुब वाहवाही की. सेट पर उनके पिता भी मौजूद थे, जो की बड़े ही गर्व से उनके तरफ देखते हुए नजर आए.

खान सर ने शो पर शेयर किया अपने 7 से 60 लाख स्टूडेंट्स तक का सफर

खान सर ने बताया कि वो एक किराए के घर में रहते थे और मकान मालिक से उन्होंने कहा था कि किराए के बदले वो उनके बच्चों को पढ़ा देंगे. फिर कुछ दिनों बाद उन्हें एक कोचिंग सेंटर में एक टीचर की जॉब मिली, जिसमे की पहले दिन क्लास में सिर्फ 7-8 बच्चे थे, लेकिन उसके बाद 50,100,200 बढ़ते हुए अब ये आंकड़ा 60 लाख स्टूडेंट्स का हो गया है.

Also Read: KBC 15 में पटना वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया ऐसा फिजिक्स, बिग बी बोले- इसे तो हम जिंदगी भर…

खान सर और जाकिर ने साथ मिलकर जीते कितने पैसे और क्या करेंगे वो इन पैसों का

जाकिर खान और खान सर की कमाल जोड़ी ने मिलकर 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. दोनो 25 लाख जीतने ही वाले थे, लेकिन तब तक हूटर बज गया और गेम वहीं पर रुक गया. इस जीती हुई राशि को खान सर बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए हुए एक एनजीओ को डोनेट करेंगे और जाकिर एक ऐसे संस्थान को ये पैसे देंगे, जो एसिड अटैक पीड़ितों को सहारा देता है. 12 लाख 50 हजार रुपए तक पहुंचने में खान सर और जाकिर खान ने एक लाइफलाइन खो दी थी, लेकिन एक राउंड में सभी सवालों का सही जवाब देते हुए उन्होंने ‘ऑडियंस पोल’ वाली लाइफलाइन फिर से अपने पास वापस ले ली और आखिरी सवाल तक फिर उन्होंने और किसी भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version