KBC 15 में पटना वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया ऐसा फिजिक्स, बिग बी बोले- इसे तो हम जिंदगी भर…

कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रोमो सामने आया है, जिसपर फैंस रिएक्ट कर रहे है. प्रोमो में खान सर कौन बनेगा करोड़पति 15 में फिजिक्स की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन, खान सर के पढ़ाने के स्टाइल को देखकर काफी इम्प्रेस हो जाते हैं.

By Divya Keshri | September 25, 2023 11:36 AM

Khan sir Zakir Khan in KBC 15: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 इ दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. हर एपिसोड काफी खास और मजेदार होता है, जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. हाल ही में इस सीजन केबीसी 15 को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले जसनील कुमार कौन बनेगा करोड़पति 15 में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे प्रतियोगी हैं. पिछले 11 साल से जसनील केबीसी 15 की हॉटसीट पर आने की कोशिश कर रहे थे. उसका सपना अपने परिवार और अपने माता-पिता के लिए एक पक्का घर बनाना है क्योंकि वे मिट्टी के घर में रहते हैं. जसनील के खेल और जज्बे की तारीफ बिग बी ने दिल खोलकर की. साथ ही एक्टर ने उन्हें अपना जैकेट भी दिया. बिग बी द्वारा शो में 1 करोड़ रुपये जीतने की पुष्टि के बाद जसनील रो पड़े थे. वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में दो ऐसे शख्स आने वाले हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. केबीसी 15 के मंच पर बिहार के ट्यूटर और यूट्यूबर खान सर और ‘सख्त लौंडा’ यानी जाकिर खान शिरकत करने लगे है.

कौन बनेगा करोड़पति 15 में बिहार के खान सर आएंगे नजर

कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रोमो सामने आया है, जिसपर फैंस रिएक्ट कर रहे है. प्रोमो के रिलीज होने के बाद से ही फैंस एपिसोड का इंतजार कर रहे है. वहीं, प्रोमो में खान सर कौन बनेगा करोड़पति 15 में फिजिक्स की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. खान सर, जाकिर खान से कहते हैं, ‘ये सख्त हैं तो ये न्यूट्रॉन हो गए हैं. ना इन्हें प्लस से मतलब है और ना ही माइनस से. और हम हो गए प्रोट्रॉन. दोनों एक साथ रहते हैं न्यूक्लियस में. अपनी ओर इशारा करते हुए वो कहते है कि हम प्रोटोन है. आगे खान सर, बिग की ओर इशार करते हुए कहते है कि, उतना ही आप यानी बिग बी माइनस हैं. आप इलेक्ट्रॉन हैं. अब हम चाहेंगे हम आपको खींचे और आप हमें खीचेंगे और दोनों दम लगाएंगे तो दोनों गोल-गोल घूमने लगेंगे.

जाकिर खान आएंगे कौन बनेगा करोड़पति 15 में

अमिताभ बच्चन, खान सर के पढ़ाने के स्टाइल को देखकर काफी इम्प्रेस हो जाते हैं. बिग बी कहते हैं, ‘जिंदगी भर नहीं भूलूंगा, जो अभी आपने सिखाया है.’ वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है और कमेंट कर रहे है कि एपिसोड का इंतजार नहीं हो रहा. वहीं, एक अन्य प्रोमो भी सामने आया है. जैसे ही जाकिर खान और खान सर शो में एंट्री करते हैं तो कुछ दर्शक ‘सख्त लौंडा’ वाले टीशर्ट पहने दिखते है. यह देखकर अभिनेता उनसे पूछते हैं, “ये क्या है” और जाकिर जवाब देते हैं, “सर ये एक आंदोलन है. जैसी आपकी लाइन है कि हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है.” तो जहां वो लाइन खत्म होती है, वहां हम जैसे लोग शुरू होते हैं.”


Also Read: Anupamaa: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार

कौन बनेगा करोड़पति 15 में जसलीन ने जीते 1 करोड़

हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 15 में जसनील कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते थे. बिग बी द्वारा शो में 1 करोड़ रुपये जीतने की पुष्टि के बाद जसनील कुमार रो पड़े थे. जैसे ही एक्टर ने उनके जीत के बारे में बताया, जसलीन रोने लगे. वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और आंसू बहाने लगा. बिग बी ने उन्हें सांत्वना दी और इस पल का आनंद लेने के लिए कहा. जसनील कुमार ने केबीसी 15 होस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ के पैर छुए. 7 करोड़ के सवाल पर जसलीन ने खेल क्विट कर दिया.

कौन हैं खान सर?

खान सर ने विशेष रूप से छात्रों और सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर के मालिक हैं, जिसके पास लगभग 21.3 मिलियन फॉलोअर्स है. खान सर ने अप्रैल 2019 में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसने उन्हें पूरे भारत में स्टारडम हासिल करने में मदद की है. उनका प्रभाव ना केवल पटना में बल्कि पूरे बिहार में देखा जाता है, जहां उन्हें एक उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में अत्यधिक मान्यता और सम्मान दिया जाता है. खान सर कपिल शर्मा शो में भी आ चुके है.

Also Read: Kapil Sharma शो के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 महीने के अंदर खोया अपने माता-पिता को, कहा- मैंने कभी…

Next Article

Exit mobile version