OTT Release This Week 9-10 October 2025: ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते लगेगा मेला, त्योहारों में अपने वीकेंड को इन शानदार फिल्मों से बनाएं खास

OTT Release This Week 9-10 October 2025: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है. वॉर 2, द वुमन इन केबिन 10, सर्च: द नैना मर्डर केस, कुरुक्षेत्र और स्थल जैसी नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. क्राइम, थ्रिलर, रोमांस और एक्शन से भरपूर ये हफ्ता दर्शकों के लिए खास रहेगा.

By Shreya Sharma | October 6, 2025 8:40 PM

OTT Release This Week 9-10 October 2025: त्योहारों के बाद अब एंटरटेनमेंट का सीजन भी पूरी रफ्तार पर है. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. चाहे आपको क्राइम-थ्रिलर पसंद हो या एक्शन और रोमांस, इस हफ्ते हर जॉनर का धमाका देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स से लेकर जी5 तक हर प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा आने वाला है जो आपके वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भर देगा. इसी बीच उन फिल्मों की लिस्ट देखते है.

9 अक्टूबर 2025

  • वॉर 2 (War 2) – Netflix

बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन यूनिवर्स, यानी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ आखिरकार इस हफ्ते दस्तक दे रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे. दोनों के बीच हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. कहानी में इस बार इंटरनेशनल लेवल की साजिश, स्पाई नेटवर्क और एड्रेनालिन-पंपिंग स्टंट्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

  • द वुमन इन केबिन 10 (The Woman in Cabin 10) – Netflix

अगर आपको सस्पेंस और सायकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. रुथ वेयर के मशहूर उपन्यास पर आधारित ‘द वुमन इन केबिन 10’ एक ऐसी पत्रकार की कहानी है जो एक लग्जरी क्रूज पर ट्रिप के समय एक हत्या देखती है. लेकिन जब वह शिकायत करती है, तो कोई उस पर भरोसा नहीं करता. कीरा नाइटली और गाइ पियर्स इस फिल्म के लीड स्टार्स हैं और इसे सिमोन स्टोन ने डायरेक्ट किया है. कहानी में लगातार ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेंगे.

10 अक्टूबर 2025 

  • सर्च: द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case) – JioHotstar

यह सीरीज मशहूर डेनिश शो ‘The Killing’ से इंस्पायर्ड है. लेकिन इसमें इंडियन टच के साथ नई कहानी बनाई गई है. इस मर्डर इन्वेस्टिगेशन ड्रामा में कोंकणा सेन शर्मा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो एक पेचीदे केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करती है. कहानी धीरे-धीरे खुलती है और हर एपिसोड के साथ रहस्य और गहराता जाता है. डायरेक्टर रोहित सिप्पी ने इसे एक इमोशनल टच भी दिया है. जहां पुलिस की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उसकी पर्सनल स्ट्रगल्स भी दिखाए गए हैं. 

  • कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) –  Netflix

भारत की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज, ‘कुरुक्षेत्र’, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. यह सीरीज महाभारत के 18 दिनों के युद्ध पर है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि इसमें युद्ध की कहानी हर योद्धा के दृष्टिकोण से दिखाई जाएगी. मतलब अर्जुन, भीष्म, कर्ण, दुर्योधन, द्रौपदी और कृष्ण सभी की अपनी सोच और भावनाएं सामने आएंगी. शानदार एनीमेशन, दमदार नैरेशन और क्लासिक म्यूजिक इसे एक भव्य अनुभव बनाते हैं.

  • स्थल (Sthal) – Zee5

मराठी सिनेमा से आई फिल्म ‘स्थल’ समाज में मौजूद पारंपरिक विवाह व्यवस्था पर एक सधा हुआ प्रहार करती है. डायरेक्टर जयंत सोमालकर ने इस फिल्म में एक छोटे से गांव की लड़की की कहानी दिखाई है, जो शादी के लिए लगातार रिश्ते देखती रहती है लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से रिजेक्ट हो जाती है. मुख्य किरदार नंदिनी चिखटे ने निभाया है, जो अपनी पहचान और आत्मसम्मान के लिए संघर्ष करती है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा झटका, कहा- तुमने मिनी स्कर्ट पहनी है’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर की एंट्री से तान्या मित्तल और नीलम गिरी के उड़े होश, कहा- ‘पता नहीं कहां से आ गई है’