पहले किया मौत पर पोस्ट… फिर एयरपोर्ट पर रोती दिखीं Nora Fatehi… बॉडीगार्ड का बर्ताव चौंकाने वाला, देखें VIDEO

Nora Fatehi: बॉलीवुड अदाकारा और डांसर नोरा फतेही मुंबई एयरपोर्ट पर काफी परेशान दिखीं. ऑनलाइन सामने आए वीडियो में वह पैपराजी से बचते हुए अपने आंसू रोकने की कोशिश करती दिख रही हैं. वह एयरपोर्ट पर तेजी से चल रही है. इसी बीच एक फैन ने जब उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तो उनके बॉडीगार्ड ने धक्का दिया.

By Ashish Lata | July 7, 2025 12:20 PM

Nora Fatehi: दिलबर और साकी साकी जैसे हिट डांस नंबरों के लिए मशहूर नोरा फतेही को हाल ही में 6 जुलाई की शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर रोते हुए स्पॉट किया गया. वह जल्दबाजी में दिखीं और एंट्री गेट की ओर जाते समय काफी परेशान थी. नोरा जब टर्मिनल की ओर जा रही थीं, तो एक फैन ने उन्हें सेल्फी लेने से रोकने की कोशिश की. अभिनेत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और चलती रहीं. हालांकि, उनके बॉडीगार्ड ने बीच में आकर उस फैन को जबरदस्ती धक्का दिया और उसे कुछ कहा. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. क्लिप में नोरा की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं, जिससे नेटिजन्स को चिंता हो रहा है कि आखिर उन्हें अचानक क्या हो गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दुख की इस घड़ी में उनका सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, “वह रो रही है… उसके किसी करीबी की मौत हो गई… फैंस को कभी कभी समझना चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या आप लोग नहीं देख सकते कि वह रो रही है? उसने अभी-अभी किसी को खोया है. उसे थोड़ी जगह दो.” इससे पहले दिन में, अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उर्दू में एक प्रार्थना शामिल थी, जिसे पारंपरिक रूप से किसी के निधन पर पढ़ा जाता है.

यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू फिर शो से हुए बाहर? अर्चना पूरन सिंह के साजिश का कपिल ने किया खुलासा