The Bads of Bollywood: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर छाए संकट के बादल, रणबीर कपूर के इस सीन पर NHRC ने FIR तक की चेतावनी दी
The Bads of Bollywood: आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ विवादों में आ गई है. रणबीर कपूर का ई-सिगरेट पीने वाला सीन सामने आने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आपत्ति जताई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. मंत्रालय को भी नोटिस भेजा गया है.
The Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इस समय सुर्खियों में है. यह शो 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इंडस्ट्री की चमक-दमक और कड़वी सच्चाई पर आधारित इस सीरीज में कई बड़े सितारों ने भी कैमियो किया है. लेकिन अब यह शो विवादों में घिर गया है.
दरअसल, सीरीज के एक सीन में रणबीर कपूर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते नजर आए. इसी को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग ने इसे भारत में लागू ई-सिगरेट निषेध अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
#WATCH | Delhi: National Human Rights Commission (NHRC) member Priyank Kanoongo says, "We received a complaint from an organisation called the Legal Rights Observatory. The complainant stated that there is a series called "The Ba***ds of Bollywood" on the Netflix OTT platform. In… https://t.co/o1L7BKfk4r pic.twitter.com/WPViAaLTk4
— ANI (@ANI) September 22, 2025
शिकायत और कार्रवाई की मांग
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि एक संस्था की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस सीन के जरिए युवाओं, खासकर नई पीढ़ी को ई-सिगरेट की लत के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जांच के बाद आयोग ने पाया कि भारत में ई-सिगरेट का निर्माण, आयात, बिक्री और प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है.
इसी आधार पर आयोग ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. इसमें अभिनेता, प्रोडक्शन कंपनी और नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही, ई-सिगरेट के निर्माण और बिक्री से जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
NHRC seeks Action Taken Report from I&B Ministry & Mumbai Police over Netflix’s ‘Ba*ds of Bollywood’. Ranbir Kapoor shown using a banned e-cigarette without warnings, complaint says it misleads youth. #BadsOfBollywoodReview #ranbirkapoor #nhrc #netflix pic.twitter.com/3Ej7xWdTfI
— Amit Shukla (@amitshukla29) September 22, 2025
मंत्रालय को भी नोटिस
प्रियांक कानूनगो ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी नोटिस भेजा गया है. मंत्रालय के सचिव से अनुरोध किया गया है कि विवादित दृश्य को तुरंत हटाया जाए और संबंधित प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए.
स्टारकास्ट और कहानी
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, अनन्या सिंह और सहर बंबा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. शो में बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे छिपे कई पहलुओं को उजागर किया गया है. लेकिन अब रणबीर कपूर का यह सीन पूरी सीरीज पर सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, फैंस में खुशी की लहर
