Netflix Trending Movies: नेटफ्लिक्स पर इन टॉप ट्रेडिंग फिल्मों को वीकेंड में करें एंजॉय, सस्पेंस खूब करेगा एंटरटेन

Netflix Trending Movies: कई बार ऐसा होता है कि थियेटर्स में फ्लॉप हुई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट हो जाती है. आज हम आपको ऐसी मूवीज की लिस्ट बताएंगे, जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेडिंग है.

By Ashish Lata | March 22, 2025 6:07 AM

Netflix Trending Movies: ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी ज्यादा है. हर वीकेंड पर दर्शक नए शो का इंतजार करते हैं. इन दिनों नेटफ्लिक्स पर कुछ फिल्में काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है, जो हाल ही में रिलीज हुई है. भारत में इन मूवीज को दर्शक सबसे ज्यादा देख रहे है. लिस्ट में इमरजेंसी, आजाद और थंडेल जैसी फिल्में शामिल है.

इमरजेंसी

कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है. मूवी रिलीज होने के समय काफी विवाद हुआ था, फिर भी यह टॉप 1 में आती है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी यह फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

आजाद

एक इंसान और घोड़े की अनोखी कहानी पर बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स ट्रेडिंग में टॉप 2 पर है. थियेटर्स में इसे 17 जनवरी को रिलीज किया गया था, लेकिन यह फ्लॉप हो गई. इस मूवी से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन ने बॉलीवुड में कदम रखा है.

थंडेल

नेटफ्लिक्स पर टॉप 3 में आने वाली साउथ की यह फिल्म एक मछुआरे की प्रेम कहानी पर बनाई गई है, जिसने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है. नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मूवी का बजट 100 करोड़ था, जो दुनिया भर में अपने बजट का सिर्फ 87 प्रतिशत ही वसूल कर पाई.

नादानियां

7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फ्लॉप हो गई थी. खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान अभिनीत यह फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

द इलेक्ट्रिक स्टेट

मार्वल के लिए सुपरहिट फिल्में बनाने वाले रूसो ब्रदर्स की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ टॉप 5 में है. रूसो ब्रदर्स ने ‘द ग्रे मैन’, ‘एवेंजर्स-एन्डगेम’, ‘एक्सट्रैक्शन’ जैसी कई धमाकेदार फिल्में बनाई है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है.

विदामुयार्ची

अजित कुमार स्टारर यह एक्शन फिल्म नंबर 6 पर है. साउथ की इस फिल्म को imdb पर 6.5 रेटिंग मिली है. अगर अभी तक आपने यह मूवी नहीं देखी है, तो वीकेंड में एंजॉय कर सकते हैं.

लकी भास्कर

2024 में रिलीज यह फिल्म आज भी टॉप 10 में है. पीरियड क्राइम ड्रामा को imdb पर 10 में से 8 रेटिंग मिले है. फिल्म की कहानी आर्थिक मंदी से परेशान एक बैंकर की है, जिसने इन्वेस्टमेंट से अपनी जिंदगी को बदल दिया.

यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: राघव की मां की हुई एंट्री, बेटे के अतीत को लेकर करेगी खुलासे, अनुपमा को बताएगी अंतिम इच्छा