Bigg Boss 19: आखिरी समय में हड़कंप, बेघर होने के लिए अचानक नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19 के चौथे हफ्ते में नेहल चुदासमा की सीक्रेट पावर ने खेल बदल दिया. इस हफ्ते मृदुल, आवेज, अशनूर, नीलम, गौरव और प्रणित को नॉमिनेट किया गया. अब वीकेंड के वार पर तय होगा कौन घर से बाहर होगा.

By Pushpanjali | September 22, 2025 4:00 PM

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है और हर एपिसोड में दर्शकों को नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. 24 अगस्त को शुरू हुए इस सीजन में सलमान खान ने अब तक चार बार ‘वीकेंड का वार’ होस्ट किया और प्रतियोगियों की क्लास लगाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

इस बार घर में कई नामी चेहरे शामिल हैं, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुदासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी. अब तक शो से नतालिया और नगमा मिराजकर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है.

नेहल की रणनीति

हाल ही में घर से बाहर हुई नेहल चुदासमा को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है. यहां से वह घर की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं और उन्हें इस हफ्ते नॉमिनेशन की खास ताकत दी गई है. यानी इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स बेघर होने की रेस में आएंगे, यह फैसला पूरी तरह नेहल के हाथ में है.

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स

सोशल मीडिया अपडेट्स के मुताबिक, नेहल ने इस हफ्ते नॉमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे को नॉमिनेट किया है. अब इन छह में से कौन इस हफ्ते घर से बाहर होगा, यह वीकेंड के वार पर ही तय होगा.

घर का बदलता माहौल

नेहल की अचानक वापसी और पावर गेम के कारण घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. बाकी कंटेस्टेंट्स को पता नहीं है कि नेहल उन्हें सीक्रेट रूम से देख रही हैं. इस फैसले का असर टास्क, ग्रुप डायनामिक्स और घर के रिश्तों पर पड़ सकता है.

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि सलमान खान इस हफ्ते किसे घर से बाहर करेंगे. चाहे कोई बड़ा चेहरा बाहर जाए या नेहल की चाल किसी और को भारी पड़े, इतना तय है कि ‘बिग बॉस 19’ का यह सीजन और रोमांचक होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार