PM के सामने गीत गा रहे बच्चे के वीडियो से छेड़छाड़ करने पर फंसे कुणाल कामरा, NCPCR ने की कार्रवाई की मांग

अपनी कॉमेडी को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले कुणाल कामरा अब विवादों में फंस गए हैं. उन्होंने बर्लिन में पीएम के सामने गाने गा रहे बच्चे के विडियो के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद NCPCR ने उनपर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2022 12:17 PM

बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी को देशभक्ति गीत सुनाने वाले बच्चे के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करना कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को महंगा पड़ रहा है. बीते दिनों जहां बच्चे के पिता ने कुणाल को जमकर लताड़ लगाई थी. उन्होंने कॉमेडियन को कचरा (Kachra) कह दिया था. अब नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस से कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कुणाल कामरा ने वीडियो के साथ की छेड़छाड़

वायरल वीडियो में, सात साल का बच्चा पीएम मोदी की मौजूदगी में देशभक्ति गीत “हे जन्मभूमि भारत” गाता हुआ दिखाई दे रहा है. कामरा ने मॉर्फ्ड वीडियो में, 2010 में रिलीज हुई फिल्म “पीपली लाइव” से मुद्रास्फीति पर एक लोकप्रिय लोक गीत, “महंगाई डायन” के साथ एक देशभक्ति गीत को बदल दिया.

एनसीपीसीआर ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस से की ये मांग

एनसीपीसीआर ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर ट्वीट को हटाने की मांग की. आयोग ने कामरा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. पत्र में, एनसीपीसीआर ने कहा, “आयोग ने शिकायत का संज्ञान लिया है और उनका विचार है कि राजनीतिक विचारधाराओं के प्रचार के लिए नाबालिगों का उपयोग करना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और) के प्रावधानों का उल्लंघन है.”

बच्चे के पिता ने जमकर लताड़ा

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के प्रचार उद्देश्यों के लिए बच्चों का उपयोग करना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. विशेष रूप से, बच्चे के पिता गणेश पोल ने भी कॉमेडियन पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट किया, “वह मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए यह गाना गाना चाहता था. हालांकि वह अभी बहुत छोटा है, लेकिन निश्चित रूप से वह अपने देश से ज्यादा प्यार करता है. मिस्टर कामरा या कचरा जो भी हो. उन्होंने आगे कहा, “गरीब लड़के को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करें.”


Also Read: मिस्टर कचरा !… कुणाल कामरा पर भड़के PM मोदी को गाना सुनाने वाले बच्चे के पिता
कामरा ने पोल को दिया जवाब

कुणाल कामरा ने गणेश पोल को जवाब देते हुए मूल वीडियो का लिंक साझा किया और कहा, “वीडियो एक समाचार संगठन की ओर से सार्वजनिक डोमेन में है.” उन्होंने आगे कहा, “मजाक आपके बेटे पर नहीं है, जबकि आप अपने बेटे को उसकी मातृभूमि के लिए सबसे लोकप्रिय बेटे के लिए गाने का आनंद लेते हैं, ऐसे गाने हैं जो उसे अपने देश के लोगों से भी सुनने चाहिए.”