A Holy Conspiracy: नसीरुद्दीन शाह और सौमित्र चटर्जी की फिल्म इस दिन होगी रिलीज,निर्देशक ने किया ये खुलासा

‘‘ए होली कॉन्सपिरेसी'' फिल्म दो साल के इंतजार के बाद 29 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है. इस मौके पर ‘ पीटीआई-भाषा' से बातचीत में मित्रा ने कहा ‘‘ दोनों अभिनेताओं में ऐसा सामंजस्य था कि सौमित्र दा नसीर जी की दृश्य पर टिप्पणी और उनकी पकड़ का सम्मान करते थे. इस फिल्म के संवाद तीन भाषाओं में हैं.''

By Prabhat Khabar Print Desk | July 27, 2022 7:10 AM

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इनदिनों अपनी फिल्म ‘‘ए होली कॉन्सपिरेसी” को लेकर चर्चा में हैं. अब प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक साइबल मित्रा ने बताया कि अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ‘‘ए होली कॉन्सपिरेसी” के सेट पर अपने सह अभिनेता सौमित्र चटर्जी को संवाद संकेत देने के लिए धैर्यपूर्वक इंतजारकरते थे. उन्होंने बताया कि शूटिंग से ठीक पहले शाह की आंख का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन कोई महसूस नहीं कर सकता था कि वह शारीरिक पीड़ा में हैं.

29 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

‘‘ए होली कॉन्सपिरेसी” फिल्म दो साल के इंतजार के बाद 29 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है. इस मौके पर ‘ पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में मित्रा ने कहा ‘‘ दोनों अभिनेताओं में ऐसा सामंजस्य था कि सौमित्र दा नसीर जी की दृश्य पर टिप्पणी और उनकी पकड़ का सम्मान करते थे. इस फिल्म के संवाद तीन भाषाओं में हैं.” मित्रा ने रविवार को कहा, ‘‘जिस दिन नसीरजी और सौमित्र दा फिल्म के सेट पर मिले, हमने भारतीय सिनेमा की दो कालजयी हस्तियों को देखा कि वे कैसे एक दूसरे से प्रेम करते हैं.”

भारत की महान धर्मनिरपेक्ष परंपरा की बात करती है

मित्रा ने यह फिल्म प्रसिद्ध अमेरिकी नाटक ‘ इनहेरिट द विंड’ के आधार पर बनाई है और इसमें पहली बार सौमित्र चटर्जी और नसीरुद्दीन शाह एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. निर्देशक ने कहा, ‘‘ नसीरजी और सौमित्र दा दोनों ही फिल्म के विषय पर सहयोगात्मक रहे जो भारत की महान धर्मनिरपेक्ष परंपरा की बात करती है.”

ऐसी है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शिक्षक को इसलिए गिरफ्तार कर उसपर मुकदमा चलाया गया, क्योंकि उसने छोटे शहर के स्कूल में विज्ञान पढ़ाते वक्त धर्म की भूमिका का उल्लेख नहीं किया. अदालत में चलने वाले मुकदमे के ईर्द-गिर्द बुनी गई कहानी में नसीरुद्दीन शाह और सौमित्र चटर्जी वकीलों की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म इस बहस के ईर्द-गिर्द है कि क्या महत्वपूर्ण है, धर्म या विज्ञान.

Also Read: दिव्यांका त्रिपाठी का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, प्रेग्नेंसी की खबरों पर कही ये बात, साझा किया VIDEO
दोनों अभिनेताओं ने साथ काम करने की इच्छा जताई थी

मित्रा ने कहा, ‘‘हमे जानकरी मिली कि दोनों अभिनेताओं ने किसी दिन साथ काम करने की इच्छा जताई थी. यह मेरा सौभाग्य है कि यह मेरी फिल्म में पहली बार हुआ ….. और दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आखिरी बार भी…..” मित्रा ने कहा, ‘‘यह वास्तव में दुखद है कि सौमित्र दा अब हमारे साथ नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय दर्शक नसीर जी और सौमित्र दा के शानदार अभिनय को याद रखेंगे.”

Next Article

Exit mobile version