Naagin 7 Teaser: नागिन 7 का नया टीजर जारी, बदले और रहस्य से भरपूर होगा नया सीजन

Naagin 7 Teaser: नागिन 7 का नया टीजर रिलीज हो गया है. बदले और रहस्य से भरपूर इस सीजन को लेकर फैंस उत्साहित हैं. जानिए टीजर में क्या खास दिखा और कौन हो सकती है इस बार की नागिन.

By Sheetal Choubey | September 25, 2025 2:21 PM

Naagin 7 Teaser: टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 7वां सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल ड्रामा को लेकर दर्शकों में लंबे समय से एक्साइटमेंट बनी हुई थी. अब मेकर्स ने आखिरकार ‘नागिन 7’ (Naagin 7 Teaser) का नया टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. आइए इसकी खासियत और पूरी डिटेल्स बताते हैं.

नागिन 7 का नया टीजर आउट

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस टीजर में अंधेरा, तूफानी मौसम और जंगल का सीन दिखाया गया है. अचानक एक हरा और गुस्सैल सांप नजर आता है, जो साफ इशारा करता है कि इस बार की नागिन फिर से बदला लेने के लिए लौट रही है. कैप्शन में लिखा गया है,
इस डायलॉग के बाद से ही फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज

टीजर रिलीज होते ही फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैं सच में चाहता हूं कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बनें, वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.” दूसरे ने कहा, “सुना है डोनल बिष्ट का भी नाम चर्चा में है, अगर ऐसा हुआ तो मजा आ जाएगा.” एक और फैन ने लिखा, “वाह, इंतजार खत्म हुआ, मैं इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.”

क्या खास होगा नागिन 7 में?

टीजर से साफ है कि यह सीजन भी बदला, रहस्य और ड्रामे से भरपूर होगा. हालांकि, अब तक मेकर्स ने यह नहीं बताया है कि इस बार नागिन का किरदार कौन निभाएगा. फैन्स का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी या डोनल बिष्ट इस बार की लीड नागिन हो सकती हैं.

नागिन सीरियल का सफर

‘नागिन’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसमें मौनी रॉय ने पहली नागिन का रोल निभाया था. इसके बाद से हर सीजन में शो ने नई कहानी और नया चेहरा पेश किया है. अब तक इस सीरियल में कई बड़ी अभिनेत्रियां नागिन बन चुकी हैं:

  • मौनी रॉय
  • सुरभि ज्योति
  • निया शर्मा
  • सुरभि चंदना
  • तेजस्वी प्रकाश

पिछला सीजन, नागिन 6, तेजस्वी प्रकाश के साथ जुलाई 2023 में खत्म हुआ था. अब दर्शक बेसब्री से नागिन 7 का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: They Call Him OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ओपनिंग पर पास या फेल? रिपोर्ट्स ने किया खुलासा