Naagin 5 : सुरभि चंदना ने शेयर किया डांस वीडियो, कैप्‍शन में लिखा – यह नागिन रुकेगी नहीं…

naagin 5 bani aka surbhi chandna attempted first time knee spin tandav dance video viral says yeh naagin rukegi nahi bud : सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में लगातार ट्विस्‍ट आ रहे हैं. सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल अपने किरदार बानी, वीर और जय के रूप में अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर रहे हैं. शो में फैंस इस तिकड़ी को बहुत पसंद करते हैं. अब सुरभि चंदना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुश्किल डांस स्‍टेप करती नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 5:42 PM

Naagin 5, Surbhi Chandna Dance Video : सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में लगातार ट्विस्‍ट आ रहे हैं. सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल अपने किरदार बानी, वीर और जय के रूप में अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर रहे हैं. शो में फैंस इस तिकड़ी को बहुत पसंद करते हैं. अब सुरभि चंदना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुश्किल डांस स्‍टेप करती नजर आ रही हैं. सुरभि रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेप सीखने के लिए सुरभि कितनी मशक्कत कर रही हैं. उन्‍होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ “पहली बार नी स्पिन ट्राई किया. कई बार प्रैक्टिस किया, लेकिन यह अच्छा नहीं हुआ. लेकिन यह नागिन रुकेगी नहीं.” लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ बहुत हार्ड वर्क करते हो आप, वाकई शानदार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप तांडव के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.’

खबरें हैं कि मोहित सहगल उर्फ जय के शो छोड़ने के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ फेम अरिजीत तनेजा शो में इंट्री करेंगे. अरिजीत तनेजा के किरदार को बानी से प्यार हो जाएगा और हम फिर से नए किरदार बानी और वीर के बीच एक लव ट्राएंगल देखेंगे. अरिजीत तनेजा भी शो में एक निगेटिव किरदार निभाएंगे. फिलहाल शो की तरफ या एक्‍टर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: हिना खान का ट्रासपेरेंट ड्रेस में दिखा हॉट लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘तूफानी सीनियर’ की बोल्‍ड PHOTOS

हाल ही में इस शो का हिस्‍सा बनने को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में सुरभि चंदना ने कहा था,’ सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूँगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.

Next Article

Exit mobile version