एमएस धोनी फेम आलोक पांडेय बोले- इंडस्ट्री में मेहनत के साथ लक बहुत मायने रखता है

लॉकडाउन के बाद आलोक ने लगातार फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की, जो अब एक-एक कर रिलीज होने वाली हैं. आलोक को ‘बंबई मेरी जान’ का बेसब्री से इंतजार है. केके मेनन अभिनीत इस वेब सीरीज से आलोक को काफी उम्मीदें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 1:40 PM

एमएस धोनी, बाटला हाउस, स्पेशल ऑप्स जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से मुंबई में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता आलोक पांडेय इस वर्ष अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस साल आलोक के करीब 8 प्रोजेक्ट रिलीज को तैयार हैं. शाहजहांपुर के रहनेवाले आलोक 2012 से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं. बीते साल उनकी फिल्म ‘हुडदंग’ आयी थी, जो स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर बेस्ड थी. आलोक ओटीटी के उभरते सितारे कहे जा रहे हैं.

‘बंबई मेरी जान’ में नजर आएंगे आलोक पांडेय

लॉकडाउन के बाद आलोक ने लगातार फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की, जो अब एक-एक कर रिलीज होने वाली हैं. आलोक को ‘बंबई मेरी जान’ का बेसब्री से इंतजार है. केके मेनन अभिनीत इस वेब सीरीज से आलोक को काफी उम्मीदें हैं. इसे फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. अपनी अबतक की बॉलीवुड यात्रा के बारे में बात करने पर आलोक बताते हैं- देखिए, जो हम सोचते हैं हुबहू तो होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि मैं मानता हूं कि इस इंडस्ट्री में मेहनत के साथ-साथ लक बहुत मैटर करता है.

अपना काम है कर्म करना…

आलोक पांडेय ने आगे कहा, अपना काम है कर्म करना और वो मैं पूरी शिद्दत से कर रहा हूं. हां, इस बात की तसल्ली है, जो करना चाहता था, वही कर रहा हूं और जिनके साथ करना चाहता था, उनके साथ फिल्में कर पा रहा हूं, रोल भले ही छोटा-बड़ा हो, पर जब मैं अपनी अनुभव की नाव उठाकर देखता हूं, तो उनमें सूरज बड़जात्या, नीरज पांडेय, निखिल आडवाणी, राजकुमार हिरानी, केके मेनन, पंकज कपूर, अनुपम खेर, जॉन अब्राहम, सलमान खान जैसे लोगों का साथ पाता हूं. जो बहुत सुख देता है. इनके साथ का अनुभव मुझे ताउम्र मिलता रहेगा.

Also Read: Bholaa First Review: रिलीज से पहले ही सामने आया अजय देवगन की ‘भोला’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ये फिल्म
आलोक पांडेय के आने वाले प्रोजेक्ट्स

आलोक पांडेय ने कहा, फिल्म मेकिंग में आप जो काम करते हुए, देखते हुए सीखते हैं, वो कोई स्कूल, कोई किताब आपको नहीं सिखा सकता. अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में आलोक कहते हैं कि उम्मीदें तो काफी हैं, पर सफर अभी बहुत लंबा है. मेरे जैसे बाहरी लोगों का इस मायानगरी में कामयाबी के शिखर तक पहुंचना बिलकुल वैसा ही है, जैसे धारा के विपरीत तैरकर मंजिल को पाना. लेकिन हां, बेहतरी की उम्मीद जरूर है. आने वाले प्रोजेक्ट्स में कोंकणा सेन के साथ ‘द रेपिस्ट’, जिम्मी शेरगिल के साथ ‘आजम’, तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा 2’ के अलावा ‘द साइकियाट्रिस्ट’, राज बब्बर, पूनम ढिल्लन संग ‘एक कोरी प्रेम कथा’, पंकज कपूर के साथ ‘सहर’, और एमएक्स प्लेयर की एक बड़ी वेब सीरीज है.

Next Article

Exit mobile version