Mirai Box Office Collection Day 8: पहले हफ्ते बंपर कमाई के बाद फुस्स हुई मिराई, आठवें दिन की कमाई देख लगेगा झटका

Mirai Box Office Collection Day 8: साउथ के राइजिंग स्टार तेजा सज्जा की 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने पहले हफ्ते ही धमाल मचा दिया, हालांकि दूसरे हफ्ते यानी शुक्रवार को इसकी कमाई में गिरावट आ गई है.

By Shreya Sharma | September 20, 2025 3:20 PM

Mirai Box Office Collection Day 8: साउथ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी की फैंटेसी एडवेंचर एक्शन फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन और थ्रिलिंग सीन्स हैं, जिसे कई भाषाओं में दर्शकों ने पसंद किया. पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया, लेकिन आठवें दिन इसका सिंगल-डे कलेक्शन सबसे कम रहा. फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि मेकर्स को वीकेंड पर दर्शकों से बहुत उम्मीदें है. 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल ₹65.1 करोड़ का बिजनेस किया. इसमें तेलुगु वर्जन ने ₹50.71 करोड़, हिंदी वर्जन ने ₹13.1 करोड़, तमिल वर्जन ने ₹73 लाख, मलयालम वर्जन ने ₹18 लाख और कन्नड़ वर्जन ने ₹4 लाख कमाए. दूसरे शुक्रवार को फिल्म के कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ ₹2.50 करोड़ कमाए. अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹67.60 करोड़ पहुंच गया है. बता दें, हिंदी वर्जन में दूसरे शुक्रवार को 9.83 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. 

फिल्म की कहानी

मिराई में तेजा सच्चा ने वेधामें किरदार निभाया है. वे शक्तिशाली नौ ग्रंथों की रक्षा करने के लिए चुने गए हैं. इन ग्रंथों में ऐसी शक्तियां हैं, जिन्हें अंधेरे बल हासिल करना चाहते हैं. फिल्म का मुख्य विलेन मांचू मनोज हैं, जो इन ग्रंथों के माध्यम से दुनिया पर कब्जा करना चाहते हैं. फिल्म में रोमांच, एक्शन और फैंटेसी का अनोखा मिश्रण है. हालांकि आठवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन इसे अभी भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की कहानी और ग्राफिक्स ने दर्शकों को बांध कर रखा है. इसके अलावा, फिल्म की थीम और एक्शन सीन्स ने परिवार और युवाओं के लिए एंटरटेनमेंट का अच्छा ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कल्कि 2898 एडी से अलग होने के बाद शाहरुख खान के साथ शुरू किया ‘किंग’ का सफर

ये भी पढ़ें: Oscar 2026: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की ‘होमबाउंड’, रिलीज के पहले ही दुनियाभर में मचाया तूफान