Mirai Box Office Collection Day 15: पावन कल्याण के ‘OG’ की आंधी में उड़ी तेजा सज्जा की ‘मिराई’, 15 दिनों में ही निकल रहा दम

Mirai Box Office Collection Day 15: तेजा सज्जा की मिराई अब बॉक्स ऑफिस पर गिरती हुई नजर आ रही है. हाल ही में रिलीज हुई 'They Call Him OG' ने मिराई को कड़ी टक्कर दी है. तीसरे हफ्ते फिल्म का प्रदर्शन बहुत धीमा हो गया है.

By Shreya Sharma | September 27, 2025 2:28 PM

Mirai Box Office Collection Day 15: तेजा सज्जा की फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज के पहले हफ्ते धमाकेदार कमाई की थी. लेकिन दूसरे हफ्ते में आने के बाद फिल्म की कमाई धीमी हो गई. हालांकि फिल्म हर दिन करोड़ों का बिजनेस कर रही थी. अब फिल्म ने तीसरे हफ्ते में कदम रख दिया है और फिल्म की रफ्तार बहुत कम हो गई है. पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म ‘They Call Him OG’ के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ गया है. इस फिल्म ने तेजा सज्जा की मिराई को पीछे कर दिया है. 

मिराई का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15वें दिन यानी 26 सितंबर को ‘मिराई’ ने सिर्फ 57 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 85.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि, दूसरे हफ्ते से ही इसकी ग्राफ लगातार नीचे गिर रही है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने केवल 19.4 करोड़ रुपये ही कमाए, जो पहले हफ्ते की कमाई से लगभग 70% कम है.

‘OG’ बना मिराई की मुश्किल

पवन कल्याण की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘They Call Him OG’, ‘मिराई’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. जहां ‘मिराई’ अपने तीसरे हफ्ते में करोड़ तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं ‘OG’ ने केवल दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जिस दिन ‘मिराई’ ने 57 लाख कमाए, उसी दिन ‘OG’ ने शानदार 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

स्टारकास्ट और रिस्पॉन्स

‘मिराई’ में तेजा सज्जा के साथ ऋतिका नायक, मनोज मांचू, जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं. दर्शक कहानी और विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन मजबूत कंटेंट और जबरदस्त स्टार पावर वाली ‘OG’ की चमक के आगे ‘मिराई’ फीकी पड़ती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: Thamma Trailer X Reactions: ‘थामा’ में होगी ‘भेड़िया’ की एंट्री? ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मची सनसनी, देखें रिएक्शंस

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection: 9वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ पास हुई या फेल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आई सामने