Mirai Box Office Collection Day 1: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ बनी बॉक्स ऑफिस की नई सेंसेशन, ओपनिंग डे पर तोड़ा ‘हनु-मान’ का रिकॉर्ड
Mirai Box Office Collection Day 1: तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कार्तिक गट्टमनेनी निर्देशित इस फैंटेसी-एडवेंचर मूवी ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया. इसके अलावा ‘मिराई’ ने तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनु-मान’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
Mirai Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के उभरते स्टार तेजा सज्जा एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी नई फिल्म ‘मिराई’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. ‘हनु-मान’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद दर्शकों की नजरें उनकी इस नई फिल्म पर टिकी थी और यह उम्मीदों पर खरी उतरते हुए इसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. कार्तिक गट्टमनेनी की ओर से निर्देशित यह एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स और शानदार एक्शन सीन्स का भरपूर तड़का लगाया गया है.
ओपनिंग डे का कलेक्शन
ट्रेड एनालिसिस वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिराई’ ने अपने पहले दिन पूरे भारत में सभी भाषाओं में करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने सुपरस्टार तेजा की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘हनु-मान’ को भी पीछे छोड़ दिया. बता दें कि ‘हनु-मान’ ने अपने पहले दिन करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘मिराई’ ने न केवल ‘हनु-मान’ का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को भी पछाड़ दिया. इसने बॉलीवुड की ‘बागी 4’ से ज्यादा कमाई की और टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.
वीकेंड से उम्मीदें
फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मनचू मनोज और रितिका नायक अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. इस फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने संभाला है. फिल्म की धमाकेदार शुरुआत को देखते हुए अब फैंस और मेकर्स दोनों की नजरें इसके वीकेंड कलेक्शन पर हैं. शनिवार और रविवार को छुट्टियों का फायदा मिल सकता है और माना जा रहा है कि फिल्म तेजी से आगे बढ़ते हुए जल्द ही 100 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3: मिश्रा Vs त्यागी, दोनों में असली जॉली कौन? अक्षय-अरशद की ‘तू-तू मैं-मैं’ से कोर्टरूम बना सबसे बड़ा सर्कस
