Man vs Wild: बियर ग्रिल्स के साथ एक्शन अवतार में दिखेंगे ‘थलाइवा’ रजनीकांत, देखें ट्रेलर

Man vs Wild- तमिल सुपरस्टार और 'थलाइवा' के नाम से मशहूर रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के फेमस शो 'मेन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) में नजर आएंगे.

By Divya Keshri | March 11, 2020 8:23 AM

मुंबई: तमिल सुपरस्टार और ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ( Rajinikanth) बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के फेमस शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man vs Wild) में नजर आएंगे. डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाले शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रजनीकांत ट्रेलर में जंगल में बियर ग्रिल्स के साथ चुनौतियों का सामना करते नजर आएंगे.

ट्रेलर में रजनीकांत अपने सिग्नेचर स्टाइल में चश्मा पहनते हुए भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में रजनीकांत खास स्टाइल में बाइक से एंट्री करते हैं. इसके बाद बीयर ग्रिल्स उनका स्वागत कभी न हार मानने वाला कह कर करते हैं. बेयर ग्रिल्स और रजनीकांत जंगल में अपने इस सफर की शुरुआत एक खुली जीप से करते हैं. ग्रिल्स ने कहा कि 69 साल उम्र की रजनीकांत अपने हर किस्म की चुनौती को संभालने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में कई ऐसे काम करते दिख रहे हैं, जो उनके फैंस को खुश करने के लिए काफी है.

इस शो की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर के जंगलों में हुई है. इसे बांदीपुर टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. बता दें, शूटिंग के दौरान ‘मेन वर्सेज वाइल्ड’की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. खबर आयी थी कि शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल हो गये थे.

‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के इस एपिसोड का ट्रेलर शेयर करते हुए ग्रिल्स ने लिखा, ‘ सुपरस्टार रजनीकांत अथक सकारात्मकता और कभी हार न मानने की भावना जंगल में दिखाई दे रहा है, क्योंकि नेचर द्वारा रखी गई सभी चुनौतियों को गले लगा लिया. 23 मार्च को रात 8:00 बजे बियर ग्रिल्स के साथ जंगल में साथ देखें.’

Next Article

Exit mobile version