मलाइका अरोड़ा ने ‘छैयां छैयां’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2022 7:21 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वो पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर है लेकिन वो टीवी पर सक्रिय है. इस दौरान वो अपनी सिजलिंग डांस से स्टेज पर आग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वह हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर नजर आईं और अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘छैयां छैयां’ पर धमाकेदार डांस किया.

‘छैयां छैयां’ पर किया जबरदस्त

सोनी टीवी के आधिकारिक पेज ने एक क्लिप साझा की है जिसमें मलाइका अरोड़ा को ‘छैयां छैयां’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. वो शिमर स्लिट ड्रेस में अपने सिजलिंग डांस मूव्स को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं मलाइका

मलाइका ‘संदीप और पिंकी फरार’ के अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलशनिशप की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. यह कपल कभी भी अपने रिश्ते को लेकर छुपाता नहीं है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्यारी, खुशनुमा तसवीरें शेयर करती रहती है. वेलेंटाइन डे पर उन्होंने अपना पीडीए दिखाने का मौका नहीं छोड़ा क्योंकि उन्होंने एकदूसरे के साथ भावपूर्ण तसवीरें अपलोड कीं.

Also Read: Anupamaa से क्यों गायब है मालविका, अब अनेरी वजानी ने खुद किया खुलासा
मलाइका ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

पिंकविला से बात करते हुए मलाइका ने अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल करनेवाले लोगों को जवाब देते हुए कहा था, “मैं बस इतना सुन सकती थी कि यह शानदार लग रहा था. अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे लगता है कि लोग बहुत पाखंडी हैं, वे पाखंडी हैं. वहीं जो आप रिहाना को देखेंगे, आप जेएलओ (जेनिफर लॉरेंस) या बेयॉन्से पर देखेंगे और आप जैसे होंगे, ‘वाह!’ और मैं उनसे प्यार करती हूं! मुझे लगता है कि वे महिलाएं हैं जो मुझे हर एक दिन प्रेरित करती हैं.’

Next Article

Exit mobile version