Maithili Thakur: कभी Indian Idol और सारेगामापा से मिली रिजेक्शन, अब बनीं अलीनगर की सबसे युवा विधायक, जानें मैथिली ठाकुर का स्टारडम तक सफर
Maithili Thakur: सिंगिंग रियलिटी शोज में कई असफलताओं का सामना कर चुकीं मैथिली ठाकुर ने BJP प्रत्याशी के रूप में अलीनगर से जीत दर्ज की. 25 साल की उम्र में सबसे युवा विधायकों में शामिल मैथिली की यह जीत संगीत से राजनीति तक की अद्भुत यात्रा को दर्शाती है.
Maithili Thakur: भोजपुरी और मैथिली संगीत की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के रूप में अलीनगर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. मात्र 25 वर्ष की उम्र में वह राज्य की सबसे युवा विधायकों में शामिल हो गई हैं. राजनीति में उनके कदम ने न सिर्फ पूरे मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है, बल्कि युवा वोटर्स के बीच नया उत्साह भी पैदा किया है.
मैथिली को उनकी मधुर आवाज, सांस्कृतिक जुड़ाव और जमीनी उपस्थिति के लिए लंबे समय से सम्मान मिलता रहा है. उनकी यह ऐतिहासिक जीत यह साबित करती है कि संगीत और समाज, दोनों के लिए उनके योगदान को लोगों ने दिल से स्वीकार किया है. इस बीच आज हम आपको उनके संघर्षों से लेकर स्टार बनने तक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
इन बड़े शोज में मिला रिजेक्शन
बहुत से लोग यह नहीं जानते कि मिथिला के गौरव के रूप में मशहूर होने से पहले मैथिली को कई रिजेक्शन और संघर्षों का सामना करना पड़ा था. बचपन में उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया, जिनमें सारेगामापा लिटिल चैंप्स, इंडियन आइडल जूनियरजैसे बड़े शोज शामिल हैं.
लंबे समय तक लगातार रिजेक्शन मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. परिवार की मदद से वह संगीत का अभ्यास जारी रखती रहीं.
‘राइजिंग स्टार’ ने बदली जिंदगी
साल 2017 में “राइजिंग स्टार” शो में उनकी एंट्री ने उनके जीवन की दिशा बदल दी. उनके भक्ति और लोक संगीत की दमदार परफॉरमेंस ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया. वह रनर अप रहीं और केवल दो वोटों से जीतने से चूक गईं, लेकिन यह मंच उनके लिए एक बड़े अवसर का दरवाजा बन गया.
ऑनलाइन स्टार बनकर बदला मिथिला संगीत का भविष्य
शो के बाद मैथिली ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर कदम बढ़ाया और अपने भाइयों के साथ मिलकर लोकगीत और भक्ति संगीत के कई वीडियो शेयर किये. देखते-देखते उनका कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल होता गया और वह मिथिला संस्कृति की सबसे पॉपुलर युवा प्रतिनिधि बन गईं.
राजनीति में कदम और ऐतिहासिक जीत
हालांकि उनका राजनीति में आने का निर्णय बहुतों को चौंकाने वाला लगा, लेकिन अब अलीनगर में उनकी जीत सिर्फ एक राजनीतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी युवा सपने देखने वालों के लिए प्रेरणा है जो असफलताओं के बावजूद मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते रहते हैं.
