Mahavatar Narsimha Vs Kingdom BOC: ‘महावतार नरसिंह’ की आंधी में उड़ गई ‘किंगडम’, विजय देवरकोंडा की फिल्म की कमाई पर लग गया ब्रेक, देखें कलेक्शन
Mahavatar Narsimha Vs Kingdom BOC: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की 2 फिल्में चल रही है. भगवान विष्णु पर बनी 'महावतार नरसिम्हा' और विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' दोनों की कमाई के अनुसार किंगडम की नैया डूबती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच आइए जानते है किस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है.
Mahavatar Narsimha Vs Kingdom BOC: साउथ और हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की परफॉर्मेंस चर्चा में रही है. एक तरफ एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसने सिर्फ 13 दिनों में 100 करोड़ रुपए पार कर लिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा की एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’, जिसकी रफ्तार पहले दिन की कमाई के मुकाबले अब धीमी पड़ती दिख रही है. इसी बीच आइए जानते है किस फिल्म ने बाजी मारी है.
महावतार नरसिम्हा की कमाई बरकरार
Sacnilk कर रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवान विष्णु के अवतार पर बनी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को भी फिल्म ने लगभग ₹6 करोड़ की कमाई की. अब तक इसका कुल कलेक्शन ₹112.80 करोड़ हो चुका है. फिल्म को लेकर फैमिली ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. अब मेकर्स इस कहानी को सात फिल्मों की सीरीज में बदलने की तैयारी कर चुके हैं, जिनमें से पहली फिल्म ने ही इतिहास रच दिया है.
किंगडम की कमाई पर लगा ब्रेक
दूसरी तरफ, विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म ‘किंगडम’ ने पहले दिन तो धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन सातवें दिन तक आते-आते फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सातवें दिन फिल्म ने केवल ₹1.25 करोड़ की ही कमाई की. हालांकि फिल्म का पहला दिन शानदार रहा था और इसने ₹18 करोड़ की ओपनिंग ली थी, लेकिन वीकेंड के बाद दर्शकों का इंटरेस्ट कम होता चला गया. थिएटर ऑक्यूपेंसी भी लगातार घटती गई, खासकर रात के शो में तो 0% ऑक्यूपेंसी तक देखने को मिली.
