Mahavatar Narsimha BO Collection Day 14: ‘महावतार नरसिम्हा’ की 14वें दिन की कमाई देख नहीं होगा यकीन, ओटीटी अफवाहों से भी उठ गया पर्दा
Mahavatar Narsimha BO Collection Day 14: ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' लगातार 14 दिनों से बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है. फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ती ही जा रही है और 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी यह थमने का नाम नहीं ले रही है.
Mahavatar Narsimha BO Collection Day 14: अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी महावतार नरसिम्हा लगातार 14 दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने महज दो हफ्तों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और अब भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 14वें दिन लगभग 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 118.05 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म की कहानी और महत्त्व
शुरुआत में इस फिल्म से इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद कम लोगों को थी, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के बाद यह साल की सरप्राइज हिट साबित हो रही है. फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के शक्तिशाली अवतार नरसिंह पर है, जिसे लेखक जयपूर्णा दास ने लिखा है. यह फिल्म ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का पहला भाग है, जिसे सात हिस्सों में बनाने की प्लानिंग की गई है. इस यूनिवर्स की हर फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर होगी. महावतार नरसिम्हा के जरिए इस भव्य प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जो दर्शकों को भारतीय पौराणिक इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है.
ओटीटी रिलीज की अफवाहें और सच
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही थी कि फिल्म जल्द ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इन अफवाहों को रोकने के लिए मेकर्स ने ऑफिशियल बयान जारी किया. बयान में साफ कहा गया, “अफवाहों से बचें! हमें लगातार सुनने में आ रहा है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ जल्द ओटीटी पर आएगी, लेकिन यह फिल्म सिर्फ दुनियाभर के सिनेमाघरों में उपलब्ध है. किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ अभी कोई डील फाइनल नहीं हुई है. कृपया केवल हमारे ऑफिशियल हैंडल से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा करें. आपका विश्वास ही इस सनातनी दहाड़ को जिंदा रखता है.”
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha की सफलता पर डायरेक्टर अश्विन कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्म को बनाने में करीब 5 साल…’
