महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का 68 की उम्र में निधन, कैंसर ने ली जान, आखिरी बार इस शो में आए थे नजर

Pankaj Dheer Death: बी आर चोपड़ा के 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने कई शोज में काम किया था. उनकी उम्र 68 साल थी और कैंसर की वजह से उनका निधन हुआ.

By Divya Keshri | October 15, 2025 2:19 PM

Pankaj Dheer Death: बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ आपको याद होगी. इसमें कर्ण की भूमिका में एक्टर पंकज धीर नजर आए थे. इस किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी थी. एक्टर को लेकर बुरी खबर आ रही है. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद आज उनकी सुबह 11:30 बजे निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि उनके दोस्त फिरोज खान ने दी. एक्टर का अंतिम संस्कार आज शाम को होगा.

पंकज धीर का निधन

एक्टर निकितिन धीर के पिता पंकज धीर की उम्र 68 थी. CINTAA ने इंडिया टुडे के साथ एक बयान में उनके निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, “गहरे दुख के साथ हम आपको हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव श्री पंकज धीर जी के 15 अक्टूबर 2025 को निधन की सूचना देते हैं. अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे पवन हंस के बगल में विले पार्ले (पश्चिम) मुंबई में किया जाएगा.” उन्होंने चंद्रकांता, बढ़ो बहू, देवों के देव…महादेव,सनम बेवफा, सड़क,जी हॉरर शो, बढ़ो बहू और कानून जैसे शोज में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने तुमको ना भूल पाएंगे, अंदाज, बादशाह, सोल्जर जैसी मूवीज भी की थी. आखिरी बार वह ध्रुव तारा – समय सदी से परे और अजूनी में दिखे थे.

साल 1981 में एक्टिंग की दुनिया में पंकज धीर ने ली थी एंट्री

पंकज धीर ने साल 1981 में पूनम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह सूखा, मेरा सुहाग, जीवन एक संघर्ष में काम किया था. कई शोज में काम करने के बाद उन्हें महाभारत में काम करने का मौका मिला, जिसमें वह कर्ण के रोल में नजर आए थे. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था.

पंकज धीर की पर्सनल लाइफ

पंकज धीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम अनीता है. उनके बेटे निकितन धीर है, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. इसके अलावा उनकी बहू कृतिका और पोती देविका भी परिवार में है. फिलहाल फैमिली वालों की ओर से उनके निधन को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें– Kantara Chapter 1 में विनाशकारी राजा का किरदार निभाने पर गुलशन देवैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह एक ऐतिहासिक काल पर आधारित है