Kyunki Saas Kabhi Bahu Thi 2: ‘कहानी घर घर की’ के ओम ने शो में एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- तुलसी-पार्वती से फिर से कनेक्ट करने का मौका मिला
Kyunki Saas Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जब से शुरू हुआ है, तब से ही चर्चा में है. सीरियल दर्शकों का फेवरेट बनता जा रहा है. नंबर 1 पर रहने वाले शो अनुपमा को क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 कड़ी टक्कर टीआरपी लिस्ट […]
Kyunki Saas Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जब से शुरू हुआ है, तब से ही चर्चा में है. सीरियल दर्शकों का फेवरेट बनता जा रहा है. नंबर 1 पर रहने वाले शो अनुपमा को क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 कड़ी टक्कर टीआरपी लिस्ट में दे रहा है. तुलसी-मिहिर की कहानी हर घर में फिर से गूंजने लगी है. इस बीच सीरियल में ‘कहानी घर घर की’ के ओम और पार्वती की एंट्री होने वाली है. ओम की भूमिका एक्टर किरण करमरकर निभाते थे. उन्होंने शो में कैमियो रोल को लेकर बात की.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कैमियो रोल निभाने पर किरण करमरकर ने कही ये बात
एक पोर्टल से बातचीत में करिण करमरकर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अपने कैमियो को लेकर कहा कि कहानी घर घर की 25 साल होने वाला हे. एकता ने एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई थी, जिसमें वह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. उन्होंने बताया की शूटिंग दो दिनों की है और एक दिन कंप्लीट हो चुका है. एक्टर ने कहा कि को-स्टार्स साक्षी, स्मृति के साथ फिर ने कनेक्ट करने का मौका मिला. किरण ने कहा कि शो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है, जिसने उन्हें नाम, फेम और पहचान दी. अतिथि भूमिका के लिए बुलाए जाने पर उन्हें लगा कि यह एक शानदार अवसर है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.
मिहिर-तुलसी मनाएंगे करवाचौथ
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में दिखाया गया कि मिहिर, येलो रोज देकर नोइना को हैप्पी बर्थडे कहता है. नोइना उसे अपने घर के अंदर लेती है और मिहिर वहां पर तुलसी को देखता है. तुलसी कहती है कि वह मिहिर के हाथ से पानी लेगी क्योंकि उसका व्रत है. मिहिर कहता है कि शोभा ने उसे बताया था कि वह उसके लिए व्रत नहीं रख रही. मिहिर, शोभा को फोन करके पूछता है तो उसे पता चलता है कि शोभा ने उससे मजाक किया था. चांद निकलता है और मिहिर-तुलसी करवाचौथ का व्रत मनाते हैं. तुलसी उसे केक खिलाती है. दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ पल बिताते है. नोइना को उन्हें देखकर जलन होती है.
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में होगी ‘कहानी घर घर की’ के ओम और पार्वती की एंट्री, देखने को मिलेगा रीयूनियन
