Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरान ने शो के ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर किया रिएक्ट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट के साथ ऑफिशियल तौर पर छोटे पर्दे पर वापसी की है. एकता कपूर की ओर से निर्मित यह सीरियल बार 2000 में प्रसारित हुआ था और 2008 तक सफलतापूर्वक चला. अब, लगभग 25 साल बाद, इस शो को नई पीढ़ी के सामने फिर से पेश किया गया और टीआरपी चार्ट में इसने धमाल मचा दी.

By Ashish Lata | August 8, 2025 11:13 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: लोकप्रिय अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से तुलसी विरानी के रूप में टीवी पर जबरदस्त वापसी की. मिहिर और तुलसी को छोटे पर्दे पर देखकर फैंस इमोशनल हो गए. इस हफ्ते की आई टीआरपी रेटिंग में सीरियल ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़कर टॉप में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस ने इस ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर बात की.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो के ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर क्या बोली स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ की टीआरपी रेटिंग को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि पहले सीजन में टीम ने कई बेंचमार्क सेट किए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी तरह से टीवी रेटिंग पर निर्भर नहीं हैं, क्योंकि ओटीटी पर भी यही होता है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार खुद को ओटीटी पर देख रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके शो की रेटिंग 31 थी और कोई भी सीरियल इस आंकड़े को नहीं छू पाया है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रीमियर हुआ. बालाजी मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित, इस डेली सोप में स्मृति ईरानी, शक्ति आनंद, केतकी दवे, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और अमर उपाध्याय जैसे पुराने कलाकार वापस आ रहे हैं. इनके साथ शगुन शर्मा, अमन गांधी और रोहित सुचांती जैसे नए चेहरे भी हैं. पहले सीजन में लगभग 1,833 एपिसोड थे, जो इसे उस समय के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक बनाता था, लेकिन ‘क्योंकि 2’ में सीमित एपिसोड होने की बात कही जा रही है. शो को पहले हफ्ते 2.5 रेटिंग और इस हफ्ते 2.3 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…