Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की बेटी परी बनते जा रही विलेन, विदेश से नंदिनी से मिलने आएगा ये खास शख्स

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि मिहिर और तुलसी वीडियो कॉल पर परी को रोते देख परेशान हो जाते हैं. तभी उन्हें एक धमाका सुनाई देता है, जिसके बाद वह दोनों परी के ससुराल पहुंचते हैं.

By Divya Keshri | September 9, 2025 9:44 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी, अक्षय को फोन करती है. अक्षय, अजय की बहन प्रिया से शादी करना चाहता है. परी, अक्षय को दोबारा अपने फैसले पर सोचने के लिए कहती है. परी उसे बताती है कि वीरेन जेल में है और पारखे परिवार के लोग अच्छे नहीं है. अक्षय ये सारी बातें प्रिया को बताता है कि उसे किसी औरत का फोन आया था और वह उसके परिवार की बुराई कर रही थी. प्रिया को परी पर शक होता है. प्रिया को परी के कमरे में एक्स्ट्रा सिम कार्ड मिलता है और वह इस बारे में उससे पूछती है. दोनों में झगड़ा होने लगता है.

परी से मिलने आएंगे तुलसी और मिहिर

परी, तुलसी और मिहिर को वीडियो कॉल करेगी और उनके सामने खूब रोने लगेगी. वह उन्हें बताएगी कि उसके ससुराल वाले हर बात पर उसे ही दोषी ठहराते हैं. तभी गैस लीक होने की वजह से धमाका होता है. तुलसी और मिहिर डर जाते हैं और परी के घर जाते हैं. परी इस घटना के लिए अपने सास-ससुर को दोषी बताती है. परी रोते हुए गैस लीक के लिए अपनी सास इंदिरा को ठहराती है और खुद को बेगुनाह बताती है. इंदिरा उसके झूठ को सुनकर पूरी तरह से हैरान हो जाती है.

विदेश से वापस आएगा करण

तुलसी, नंदिनी के जाने के लिए खाना तैयार करती है. नंदिनी पूरे परिवार को अलविदा कहती है और सबसे कहती है कि उसे सबकी बहुत याद आएगी. जाने से पहले मिहिर, नंदिनी को रुकने के लिए कहता है. नंदिनी, तुलसी और मिहिर से माफी मांगती है कि अगर उससे कोई गलती अनजाने में हो गई हो तो वह उसे माफ कर दें. वह उनसे जाने की परमिशन लेती है. घर से निकलते समय नंदिनी, तुलसी मां से प्रार्थना करती है और तभी एक गाड़ी आकर वहां पर रुकती है. कार से नंदिनी के बच्चे बाहर निकलते हैं और नंदिनी की तरफ दौड़कर जाते हैं. तुलसी बच्चों को ऐसे देखकर चौंक जाती है और मिहिर से इस बारे में पूछती है. इस बीच कार से करण भी बाहर आता है. मिहिर कहता है कि उसने करण को नंदिनी को समझाने के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये शख्स करेगा मायरा को किडनैप, जेल से छूटते ही अभीरा के साथ होगा बड़ा हादसा