Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सालों बाद तुलसी को देख नॉयना की उड़ेंगी नींदें, मेले की भीड़ में अपने प्यार को देख पाएगा मिहिर?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में बड़ा मोड़ आने वाला है. कच्छ के मेले में सालों बाद तुलसी और मिहिर करीब आकर भी दूर रहेंगे, जबकि नॉयना तुलसी को देखकर घबरा जाएगी. यह मुलाकात कहानी को पूरी तरह बदल देगी.

By Shreya Sharma | December 24, 2025 9:36 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक बार फिर जबरदस्त मोड़ लेने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में कहानी अब उस पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां तुलसी और मिहिर की तकदीर फिर से एक ही जगह आकर रुकने वाली हैं.

तुलसी अब अपनी पुरानी जिंदगी से आगे बढ़ चुकी है और कुछ महिलाओं के साथ मिलकर छोटा-सा बिजनेस शुरू किया है. मेहनत के दम पर वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ मिहिर की जिंदगी में अंदर ही अंदर सब कुछ बिखरा हुआ है. नॉयना उसके साथ है, मगर दोनों के रिश्ते में सच्चाई और अपनापन नहीं है. नॉयना अच्छी तरह जानती है कि मिहिर के दिल में तुलसी की जगह कोई नहीं ले सका. यही वजह है कि वह अंदर ही अंदर खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगी है. 

शादी से पहले घूमने जायेंगे नॉयना-मिहिर

आने वाले एपिसोड में नॉयना जबरदस्ती मिहिर को कच्छ के मशहूर मेले में ले जाने का फैसला करेगी. उसका मकसद मिहिर के साथ वक्त बिताना और दुनिया को दिखाना कि दोनों साथ हैं. मेले में नॉयना खूब खरीदारी करेगी और मिहिर के करीब आने की कोशिश भी करेगी. लेकिन मिहिर हर बार की तरह इस बार भी उससे दूरी बनाए रखेगा. परिवार को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि शादी से पहले दोनों साथ घूम रहे हैं, लेकिन नॉयना किसी की नहीं सुनने वाली.

तुलसी को देख नॉयना के उड़ जायेंगे होश

इसी मेले में किस्मत एक और खेल खेलने वाली है. तुलसी भी अपने बिजनेस के सिलसिले में कच्छ के मेले में पहुंचेगी. वह वहां अपनी साड़ियों का स्टॉल लगाएगी और अपनी मेहनत से अच्छी कमाई करेगी. भीड़ और शोर के बीच तुलसी और मिहिर एक-दूसरे के करीब होंगे, फिर भी एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे. लेकिन नॉयना की नजर उसकी सौतन पर टिक जाएगी. तुलसी को सामने देखकर नॉयना के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. डर, जलन और गुस्सा उसके चेहरे पर दिखेंगे.

जल्द तुलसी-मिहिर होंगे सामने?

तुलसी की मौजूदगी नॉयना की नींद उड़ा देगी. वह एक बार फिर नया षड्यंत्र रचेगी और मिहिर-तुलसी के तलाक की कोशिशों में सारी हदें पार करने को तैयार हो जाएगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. इतने चालों के बावजूद नॉयना अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी. जल्द ही मिहिर और तुलसी सालों बाद आमने-सामने होंगे. तुलसी को अपनी आंखों के सामने देखकर मिहिर खुद को संभाल नहीं पाएगा. यही मुलाकात कहानी की दिशा पूरी तरह बदलने वाली है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का जन्मदिन भूला परिवार, मिहिर का फैसला जान सब हुए हैरान