Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के सीरियल में मुजफ्फरपुर की प्राची सिंह ने मचाया धमाल, ‘मुन्नी’ बन दर्शकों का जीता दिल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: हाल ही में स्टार प्लस पर स्मृति ईरानी का पॉपुलर सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" शुरू हुआ है. कई सालों बाद स्मृति ईरानी बड़े पर्दे पर वापस लौटी है. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि यहां की रहने वाली प्राची सिंह इस सीरियल में एक अहम किरदार निभा रही है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बिहार का मुजफ्फरपुर शहर इन दिनों खूब चर्चा में है. मुजफ्फरपुर के जीरो माइल इलाके की रहने वाली प्राची सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. अब वह हाल ही में स्टार प्लस चैनल पर रिलीज हुए स्मृति ईरानी के पॉपुलर सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ में नजर आ रही है. इसमेंं वह ‘मुन्नी’ नाम का किरदार निभा रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
कहां से हुई शुरुआत?
बता दें, प्राची ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जीडी मदर स्कूल से की थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो पुणे चली गई, जहां उन्होंने एमआईटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. लेकिन प्राची का सपना कुछ अलग था, वो बचपन से ही कला और एक्टिंग की दुनिया से जुड़ना चाहती थी. प्राची को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि संगीत में भी दिलचस्पी थी. उन्होंने सेमी-क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के ISOMES इंस्टीट्यूट से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने हमेशा अपने टैलेंट को निखारने पर ध्यान दिया.
लॉकडाउन बना टर्निंग पॉइंट
कोरोना लॉकडाउन के दौरान, जब सब कुछ बंद था, प्राची ने सोशल मीडिया पर रील्स बनानी शुरू की. लोगों ने उनके वीडियोज को काफी पसंद किया और यही से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. फिर एक दिन उन्हें एक भोजपुरी गाने ‘पटना वाली मुन्नी’ का ऑफर आया. इस गाने की लोकप्रियता ने प्राची को नया आत्मविश्वास दिया और उन्होंने सीरियल में ऑडिशन देने की शुरुआत कर दिया. अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, प्राची ने मुंबई का रुख किया और वहीं से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी.
परिवार बना ताकत
प्राची ने सबसे पहले दंगल टीवी के शो ‘प्यार की राहें’ में काम किया और अब स्टार प्लस के बड़े शो में मुख्य किरदार निभा रही हैं. प्राची के इस सफर में उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया. उनके पिता बिरेंद्र कुमार सिंह एक सफल बिजनेस मैन हैं और मां सुलेखा सिंह एक गृहणी हैं. उनकी बड़ी बहन अनामिका सिंह डेंटिस्ट हैं और छोटे भाई की पढ़ाई बीटेक में चल रही है. पूरे परिवार ने प्राची को हर कदम पर सपोर्ट किया और आज वो मुजफ्फरपुर का नाम रोशन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
ये भी पढ़ें: Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में
