Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twists: मिहिर की शादी नहीं तोड़ने का फैसला करेगी नोइना, तुलसी को कॉल करके फूट-फूटकर रोएगी परी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा चाय पीकर अजय के पिता को चक्कर आने लगता है. वह इंदिरा से अपना शुगर लेवल चेक करने के लिए कहता है. इंदिरा पाती है कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है.

By Divya Keshri | September 8, 2025 8:25 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि नोइना और विक्रम नाश्ता करने जाते हैं तब, एक-दूसरे से टकराते हैं. उन्हें पता चलता है कि उन्हें मिहिर ने बुलाया है और वे इस बारे में हल्की-फुल्की बातचीत करते हैं. नोइना और विक्रम दोनों सोचते हैं कि मिहिर उन्हें क्यों मिला रहा, जबकि दोनों को एक-दूसरे में कोई दिलचस्पी नहीं है. विक्रम वहां से चलने का सुझाव देता है, लेकिन नोइना उसे खाने में कुछ और ट्राई करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ तुलसी उसे नंदिनी की स्थिति के बारे में भी सोचने के लिए कहती है.

अपने दिल की बात मिहिर से कभी नहीं कहेगी नोइना

नोइना अपनी दोस्त सुचु और मिताली से मिलती है. नोइना, सुचु को बताती है कि उसने अपना प्लान बदल लिया है और अब वह भारत में ही रहने का फैसला कर रही है. नोइना ठान लेती है कि वह मिहिर की शादीशुदा जिंदगी को सबसे ऊपर रखेगी. वह अपने दिल की बात कभी नहीं बताएगी और न ही कोई हद पार करेगी. दूसरी तरफ चाय पीकर अजय के पिता को चक्कर आने लगता है. वह इंदिरा से अपना शुगर लेवल चेक करने के लिए कहता है. इंदिरा पाती है कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. इंदिरा इस बारे में परी से बात करती है क्योंकि उसने चाय बनाया होता है.

फूट-फूटकर रोएगी परी

इंदिरा, परी से चाय में आर्टिफिशियल स्वीटनर की बजाय चीनी डालने को लेकर पूछती है. परी मना कर देती है कि उसे इस बारे में किसी ने नहीं बताया था. जबकि इंदिरा ने उसे इस बारे में बताया था, लेकिन परी झूठ बोल देती है. अजय, परी से इस बारे में अपने पिता से माफी मांगने के लिए कहता है. परी माफी नहीं मांगती और वहां से चली जाती है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इंदिरा, परी अपने पिता मिहिर और मां तुलसी को फोन करती है और फूट-फूट कर रोने लगती है. परी कहती है कि सब उसे ही दोषी मान रहे हैं. तभी एक बड़ा ट्विस्ट आएगा कि परी गैस जलाने की कोशिश करेगी और अचानक गैस फट जाएगा. गैस फटने की आवाज सुनकर दोनों काफी डर जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: इस मकसद से अनु की टीम को बाहर नहीं करेगी राही, देविका की खराब सेहत को लेकर इस शख्स को होगा शक