Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो में लीप आने पर अमर उपाध्याय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मिहिर, तुलसी के प्यार और भरोसे को धोखा देता है
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लीप आने वाला है और इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. लीप के बाद कहानी में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब इस लीप को लेकर मिहिर विरानी का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय ने बात की.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों चर्चा में है. शो में लीप आने वाला है और उसके बाद कहानी में एक नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेगा. लीप के बाद तुलसी और मिहिर अलग हो जाएंगे और ये सबसे बड़ा शॉक होगा दर्शकों के लिए. हालांकि शो में दिखाया गया कि तुलसी अपनी पत्नी को घर छोड़ने के लिए नहीं कहेगा. तुलसी अपने फैसले पर अडिग रहेगी और वह शांति निकेतन छोड़ कर हमेशा के लिए चली जाएगी. लीप को लेकर मिहिर विरानी का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय ने बात की.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लीप को लेकर अमर उपाध्याय ने तोड़ी चुप्पी
अमर उपाध्याय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लीप को लेकर कहा, “जब मुझे लीप के बारे में पता चला तो मैं हैरान हो गया. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अपकमिंग एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है. मिहिर का किरदार निभाने में यह फेज सबसे मुश्किल हिस्सों में से एक रहा है क्योंकि एक बार फिर वह तुलसी के प्यार और भरोसे को धोखा देता है.” आगे एक्टर ने बताया,“तुलसी मिहिर से पूरी ईमानदारी और गहराई से प्यार करती है और मिहिर ही उसे सबसे ज्यादा दुख देता है.”
अपकमिंग एपिसोड को लेकर क्या बोले अमर उपाध्याय?
अमर उपाध्याय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के अपकमिंग एपिसोड को लेकर कहा, “लीप के बाद शांति निकेतन में कदम रखना और उसे खाली पाना मेरे लिए मिहिर के तौर पर बहुत दिल तोड़ने वाला था. वह खामोशी शब्दों से ज्यादा बोल रही थी. आगे उन्होंने कहा, वह सिर्फ एक घर नहीं था वह कभी प्यार, परिवार और यादों से भरा हुआ था.”
इन 2 किरदार की शो में होगी एंट्री
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो में दिखाया जाएगा कि तुलसी घर छोड़ कर चली जाएगी. उसके जाने के बाद शांति निकेतन पूरी तरह से बदल जाएगा. गायत्री और नॉयना का राज घर में चलेगा. आने वाले एपिसोड में पूजा और साहिल की एंट्री होने वाली है, जो मिहिर से बदला लेने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: रजनी के बाद अब ये शख्स अनुपमा को देगा धोखा, राही का चल रहा अफेयर?
