Kiku Sharda और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा निकला मजाक, सामने आया असली सच, कीकू बोले- नहीं छोड़ा कपिल शो

Kiku Sharda Krushna Abhishek Fight: हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें आईं कि कॉमेडियन कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शो छोड़ रहे हैं. दरअसल, उनका और कृष्णा अभिषेक का बहस वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिससे अनबन की अफवाहें फैली. अब कीकू ने सच्चाई बताई है.

By Divya Keshri | September 6, 2025 8:20 AM

Kiku Sharda Krushna Abhishek Fight: हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से यह चर्चा फैल गई थी कि कॉमेडियन कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को अलविदा कहने वाले हैं. दरअसल, बीते दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ बहस करते दिखाई दिए थे. इसी क्लिप के बाद फैंस के बीच कयास लगने लगे कि शायद शो में कुछ अनबन हो गई है. इतना ही नहीं कीकू के किसी और शो से जुड़ने की अफवाहें भी सामने आईं, जिससे खबर और तूल पकड़ गई. हालांकि, अब कीकू ने लेटेस्ट पोस्ट से साफ कर दिया कि उनकी कृष्णा के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है.

कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी

कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में दोनों साथ में पोज देते दिख रहे हैं. फोटो के ऊपर लिखा हुआ है, ए नेवर एंडिग स्टोरी. इसके साथ कीकू ने कैप्शन में लिखा, ये बंधन कभी नहीं टूटेगा. वह लड़ाई सिर्फ एक प्रैंक है. ऐसी गॉसिप और अफवाहों पर ध्यान मत दें कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है. मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा. तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो. सिर्फ 3 एपिसोड बाकी है.”

जानें क्या था मामला

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा आपस में बहस करते नजर आए थे. इस क्लिप को देखकर ऐसा लगने लगा कि दोनों कॉमेडियन के बीच सच में लड़ाई हो गई है और खबरें फैल गईं कि कीकू ने शो छोड़ दिया है. इस अफवाह से उनके फैंस भी काफी निराश हो गए थे. हालांकि अब कीकू शारदा ने सच्चाई सामने रखते हुए बताया कि कृष्णा के साथ उनकी लड़ाई महज एक प्रैंक थी.

यह भी पढ़ें Fact Check: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की बेटी की पहली तसवीर आई सामने? जानें वायरल फोटो का सच