Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर बड़ा अपडेट, इन 7 सेलेब्स के नामों ने फैंस की बढ़ाई धड़कनें
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर फैंस काफी बेताब है. रोहित शेट्टी ने बताया कि शो अगले साल 2026 में आएगा. इस बीच कुछ नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो एडवेंचर-बेस्ड रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं.
Khatron Ke Khiladi 15: एडवेंचर-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. शो साल 2008 में सबसे पहले शुरू हुआ था. काफी समय से सीजन 14 को लेकर चर्चा हो रही है. बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित शेट्टी ने कंफर्म किया शो अगले साल यानी 2026 में वापस आएगा. इसे जानकर फैंस काफी खुश हो गए. अब सोशल मीडिया पर संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें गौरव खन्ना से लेकर एल्विश यादव का नाम शामिल है. हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार अभी बाकी है.
क्या ये सेलेब्स बनेंगे खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट?
- फरहाना भट्ट
- एल्विश यादव
- गौरव खन्ना
- बसीर अली
- चुम दरंग
- अभिषेक बजाज
- दिग्विजय राठी
फरहाना भट्ट ने खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने पर कही ये बात
फरहाना भट्ट ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कहा, “हां, बिल्कुल मैं खतरों के खिलाड़ी करना चाहूंगी. रोहित शेट्टी सर ने मुझसे वीकेंड का वार के दौरान पूछा था और मैं बहुत एक्साइटेड थी, मैंने हां कह दिया. खतरों के खिलाड़ी मेरे लिए ही बना है.”
क्या बिग बॉस 19 विनर बनेंगे इसका हिस्सा?
गौरव खन्ना के नाम पर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. गौरव ने हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की ट्राफी अपने नाम की थी. उससे पहले उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो जीता था. अनुपमा फेम एक्टर के फैंस अब उन्हें रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते देखना चाहते हैं. अब देखना है कि इसका हिस्सा वह बनते हैं या नहीं.
खतरों के खिलाड़ी 14 के कौन थे विनर?
पिछला सीजन खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग केप टाउन और रोमानिया में हुई थी. पिछले सीजन करणवीर मेहरा ने ट्राफी अपने नाम की थी. अब फैंस सीजन 15 के शूटिंग लोकेशन और कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए बेताब है.
