Kaun Banega Crorepati 17 Fees: कितनी है अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस? जानकर दंग रह जाएंगे

Kaun Banega Crorepati 17 Fees: अमिताभ बच्चन सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की दमदार होस्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. ऐसे में जानें आखिर वह सीजन 17 के प्रति एपिसोड का कितना फीस चार्ज कर रहे हैं.

By Sheetal Choubey | July 17, 2025 2:26 PM

Kaun Banega Crorepati 17 Fees: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के नए सीजन 17 के साथ छोटे पर्दे पर लौटने को तैयार हैं. 25 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो ने ना सिर्फ ज्ञान और भाग्य को जोड़ा है, बल्कि हर साल बिग बी की दमदार होस्टिंग भी सुर्खियां बटोरती है.

इस बार शो की शुरुआत 11 अगस्त 2025 से होगी. हाल ही में मेकर्स ने केबीसी 17 का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान एक वेटर के किरदार में नजर आती हैं. प्रोमो के आखिर में खुद अमिताभ बच्चन एलान करते हैं कि शो की वापसी हो रही है. ऐसे में आइए बताते हैं कि वह एक एपिसोड का कितना फीस चार्ज करने वाले हैं.

केबीसी के लिए कितना फीस चार्ज कर रहे अमिताभ बच्चन?

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, इस आंकड़े की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पिछले सीजन यानी केबीसी 16 के लिए भी उनकी फीस यही बताई गई थी.

केबीसी को हुए 25 साल पुरे

इस साल 3 जुलाई 2025 को केबीसी ने अपने प्रीमियर को 25 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और फैंस का आभार जताया. इतना ही नहीं, बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “द बॉस. वह लौट रहे हैं. केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट, अपॉइंटमेंट… इंग्लिश बोलता है! #KBC2025”

कब और कहां देख सकेंगे शो?

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का प्रसारण 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा. हालांकि, शो की टाइमिंग और प्लेटफॉर्म पर अभी आधिकारिक जानकारी आनी बाकी है. उम्मीद है कि शो हमेशा की तरह सोनी टीवी और Sony LIV ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़े: Maalik की सफलता पर फिल्म की हीरोइन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं आउटसाइडर हूं…