KBC 12 Promo: इस शख्‍स की आपबीती सुन बोले अमिताभ बच्‍चन- जो भी हो, सेट बैक का जवाब… VIDEO

kaun banega crorepati 12 promo video amitabh bachchan says setback ka jawaab comeback se do watch video bud: अमिताभ बच्‍चन का क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. पिछले दिनों ही शो की शूटिंग करते हुए महानायक ने कुछ तसवीरें शेयर की थी. अब शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि यह लोगों को मोटिवेट भी करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 6:21 PM

KBC 12 Promo: अमिताभ बच्‍चन का क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. पिछले दिनों ही शो की शूटिंग करते हुए महानायक ने कुछ तसवीरें शेयर की थी. अब शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि यह लोगों को मोटिवेट भी करेगी. शो में कंटेस्‍टेंट गेम खेलने के साथ साथ अपने कहानियों के माध्यम से लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करेंगे जो सभी को इस महामारी में प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी.

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से केबीसी का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्‍चन के साथ साथ एक प्रतिभागी नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया है,’ जो भी हो, सेट बैक का जवाब, कमबैक से दो, केबीसी 12 जल्‍द ही शुरू हो रहा है सोनी टीवी पर.’

इस वीडियो में कंटेस्‍टेंट 1000 रूपये जीतकर बेहद खुश नजर आ रहा है. अमितभ बच्‍चन पूछते हैं आप सिर्फ इतनी रकम जीतकर खुशी मना रहे हैं. वह कहते हैं- मैं 500 रुपये से अपने बिजनेस की शुरूआत की थी और फिर 10 करोड़ तब ले गया था, फिर सब खत्‍म हो गया, इस बार हजार से शुरू करूं, आप ही सोचिये कहां तक लेकर जाऊंगा. उनका जवाब सुनकर अमिताभ बच्‍चन भी भावुक हो जाते हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! नायरा के सामने जाने से कतरा रही कीर्ति, क्‍या खुल जायेगा राज

यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. केबीसी के कैंपेन के डायरेक्‍टर नितेश तिवारी ने कहा,’ मैं आभारी हूं कि केबीसी अभियानों के लिए सोनी हर साल मुझ पर भरोसा करता है. यह वर्ष निश्चित रूप से बहुत अलग है और हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है. इस शो को मतलब लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना भी है.

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version