कपिल शर्मा ने किसानों को लेकर किया ट्वीट तो यूजर ने दी ‘चुपचाप कॉमेडी’ करने की सलाह, कॉमेडियन ने दिया करारा जवाब

kapil sharma give befitting reply to troller who questions his views on farmers protest bud : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सिर्फ अपनी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हैं बल्कि वह देश में चल रहे विभिन्‍न मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्‍होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. उन्‍होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 9:58 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सिर्फ अपनी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हैं बल्कि वह देश में चल रहे विभिन्‍न मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्‍होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. उन्‍होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्‍हें ट्रोल करने की कोशिश की और उन्‍हें चुपचाप कॉमेडी करने की सलाह दी. कपिल ने ट्रोलर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद करवा दी.

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया,’ किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए. कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले. हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं. यह हमारे अन्नदाता हैं.’

इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, ‘कॉमेडी कर चुपचाप , राजनीति करने की कोशिश मत कर. ज्यादा किसान हितैषी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख.’

Also Read: कुंडली भाग्‍य की ‘प्रीता’ थाई स्लिट गाउन में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की बोल्‍ड तसवीरें

कपिल शर्मा ने इस ट्रोलर की बात सुनकर इसे नजरअंदाज करने की बजाय उन्‍होंनक जवाब देना बेहतर समझा. उन्‍होंने लिखा,’ भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूँ, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक़्क़ी में योगदान दें Folded hands 50 rs का रीचार्ज करवा के फ़ालतू का ज्ञान ना बांटे. धन्यवाद #JaiJawanJaiKissan’

गौरतलब है कि तीन नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया था. और देश के कई हिस्सों से किसान दिल्ली पहुंचे. वहीं, किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों को रोकने की कोशिश भी की. इस दौरान आंदोलन पर उतारु किसानों और पुलिस के बीच झड़पें भी हईं. गुस्साये किसानों ने पथराव कर बैरिकेडिंग तोड़ दिया. जिसके बाद किसानों को दिल्ली में इंट्री मिली.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version