Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने क्रिकेटर केएल राहुल पर किया जादू, कहा- ‘एक बार फिर उसने दिल जीत लिया’
Kantara Chapter 1: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 इन दिनों खूब सुर्खियों में है. फिल्म ने 5 दिनों में ही 255.75 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने फिल्म को देखकर अपने फैंस से दिल की बात शेयर की है.
Kantara Chapter 1: टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल सिर्फ मैदान पर ही नहीं, फिल्मों के भी बड़े शौकीन हैं. खासकर जब बात कर्नाटक की संस्कृति से जुड़ी फिल्मों की हो, तो वो हमेशा आगे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 देखी और अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की. फिल्म के रिलीज होते ही राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, “अभी कांतारा देखी. एक बार फिर @rishabshettyofficial ने जो जादू रचा है, उसने दिल जीत लिया. ये फिल्म मंगलुरु के लोगों और उनकी आस्था को बहुत खूबसूरती से दिखाती है.”
5 दिनों में ही फैंस को बनाया दीवाना
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी कांतारा: चैप्टर 1 को दुनियाभर के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड’ का प्रीक्वल है और इसे लेकर फैन्स में पहले से ही जबरदस्त उत्साह था. ट्रेलर और गानों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था और रिलीज के बाद तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर अपने शानदार डायरेक्शन, कहानी और अभिनय से सबका दिल जीत लिया है. बता दें, कांतारा ने मात्र 5 दिनों में ही 255.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.
केएल राहुल का फिल्म से खास कनेक्शन
केएल राहुल का कांतारा को लेकर कई बार बता चुके हैं कि ये फिल्म उनके दिल के करीब है. IPL में अपनी टीम की जीत के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के समय कांतारा के एक आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. राहुल खुद मंगलुरु के रहने वाले हैं, इसलिए जब उन्होंने फिल्म में अपने क्षेत्र की संस्कृति और देव परंपरा को देखा, तो वो बहुत इमोशनल हो गए.
