इस एक्टर को Kangana Ranaut ने बताया ओरिजिनल टैलेंट, तारीफ में कही ये बात

Kangana Ranaut ने एक इंटरव्यू में एक्टर कार्तिक आर्यन के काम की तारीफ की है. ऐसा कम ही होता है जब कंगना किसी की तारीफ करती है.

By Divya Keshri | April 3, 2020 12:39 PM

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ है. हाल ही उन्होंने अपनी निजी जिदंगी के बारे में खुल कर बातें की थी. अब कंगना ने एक इंटरव्यू में एक्टर कार्तिक आर्यन के काम की तारीफ की है. ऐसा कम ही होता है जब कंगना किसी की तारीफ करती है. उन्होंने कार्तिक को ओरिजिनल एक्टर बताया.

Also Read: ‘किंग’ की तरह Shahrukh Khan ने किया दान का एलान, PM केयर्स फंड के साथ यहां-यहां देंगे डोनेशन

दरअसल, ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में कंगना ने कार्तिक आर्यन का नाम मेंशन किया. कंगना ने कहा, ‘टैलेंटेड लोग, जैसे प्यार का पंचनामा के एक्टर कार्तिक आर्यन, मैंने उनकी फिल्में देखी नहीं हैं, लेकिन वे बेहद प्रतिभावान हैं. जैसे कि अक्षय कुमार खिलाड़ी थे, उनका अपना चार्म है, उन्हें आमिर खान होने की जरूरत नहीं थी, वे अक्षय कुमार बने रहे और अब यह उनकी विरासत है. लोगों को अपने व्यक्तित्व को बरकरार रखना चाहिए. अगर कोई कार्तिक आर्यन की नकल करना चाहे तो नहीं कर सकता, है न? या गोविंदा की भी नकल नहीं कर सकता क्योंकि वे असली प्रतिभा के धनी हैं और मुझे ऐसे ओरिजिनल टैलेंट पसंद हैं.’

वहीं, कुछ दिन पहले कंगना ने बताया, ‘रणबीर कपूर संजू का ऑफर लेकर मेरे घर आया था, लेकिन मुझे फिल्म में अपना रोल पसंद नहीं आया. उस फिल्म में मेरे लायक करने के लिए कुछ ज्यादा काम नहीं था, इसलिए मैंने रणबीर को मना कर दिया. सोचो ज़रा दूसरी कौन-सी अभिनेत्री उन्हें मना करती?’

कंगना ने कहा, ‘पर मैं हमेशा मानती हूं कि मैं आज यहां इस वजह से नहीं कि मैंने फिल्मों में काम किया है, बल्कि मैं यहां उन फिल्मों की वजह से पहुंची हूं जिनमें मैंने काम नहीं किया. मुझे सुल्तान करने के लिए भी ऑफर आया था, लेकिन मैंने नहीं किया. मुझे याद है मेरे न कहने के बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे कॉल किया और कहा ‘मैं तुम्हारे साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा. तो हां, ये सब मेरे साथ हुआ है.’

कंगना रनौत ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो भविष्य में अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला का किरदार अदा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने मधुबाला जी को हमेशा ही पसंद किया है. इसलिए मैं उनके रोल को स्क्रीन पर निभाना पसंद करूंगी और चाहूंगी कि दिलीप कुमार का रोल आमिर खान निभाएं. अनुराग बसु रणबीर कपूर को लेकर किशोर कुमार की बायोपिक बनाने वाले थे और मुझे मधुबाला का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन फिल्म बनी नहीं. पर अब, मैं उनके किरदार को स्क्रीन पर निभाना ज़रूर पसंद करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version