Kahaani Ghar Ghar Kii: 25 साल बाद ‘कहानी घर घर की’ की टीम का रीयूनियन, पार्वती और पल्लवी ने फिर जगाईं पुरानी यादें, देखें वायरल VIDEO

Kahaani Ghar Ghar Kii: ‘कहानी घर घर की’ की 25वीं एनिवर्सरी पर साक्षी तंवर और श्वेता कवात्रा सहित पूरी टीम का एक इमोशनल रीयूनियन वीडियो वायरल हो रहा है.

By Sheetal Choubey | October 17, 2025 5:07 PM

Kahaani Ghar Ghar Kii: भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘कहानी घर घर की’ बिते दिन अपने 25 साल पूरे कर चुका है. एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले निर्मित यह शो पहली बार 16 अक्टूबर 2000 को प्रसारित हुआ था. शुरुआती 2000 के दशक में यह सीरियल दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ गया था और लंबे समय तक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ टीआरपी की रेस में बराबरी करता रहा.

शो के लीड किरदार पार्वती अग्रवाल के रूप में साक्षी तंवर और ओम अग्रवाल के रूप में किरण करमाकरथे. अब इस शो की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर इसके कलाकारों का दिल छू लेने वाला रीयूनियन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यहां देखें वीडियो-

शो की विलेन ने शेयर की पूरी टीम के साथ दिल छू लेने वाला वीडियो

एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा, जिन्होंने शो में निगेटिव किरदार पल्लवी अग्रवाल की भूमिका निभाई थी, ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया. इसमें साक्षी तंवर (पार्वती), श्वेता केसवानी (अवंतिका), सुचेता त्रिवेदी (शिल्पा) और दीपक काजिर (बापूजी) भी नजर आए. सभी कलाकार सेट की यादों को साझा करते हुए मुस्कुरा रहे थे और एक बार फिर अपने मशहूर किरदारों को निभाते दिखे.

वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, “अजनबियों की तरह मिले, दोस्तों की तरह लटके, एक जनजाति बन गए… चाहे बहू हो या बाबूजी, हमने यह सब उत्साह के साथ किया!”

सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

अब इस इमोशनल रीयूनियन ने फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया है. सोशल मीडिया पर #KahaniGharGharKii और #SakshiTanwar जैसे हैशटैग फिर से ट्रेंड करने लगे हैं, जो यह साबित करते हैं कि ‘कहानी घर घर की’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक दौर की याद है.

बता दें कि जल्द ही साक्षी तंवर और ओम अग्रवाल अपने किरदारों पार्वती अग्रवाल और किरण करमाकर के रूप में ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2’ के एक स्पेशल क्रॉसओवर में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office: ऋषभ शेट्टी की रिकॉर्ड मशीन ने 2 हफ्तों में सनी देओल की ‘गदर 2’ को दिया पछाड़, अब छावा को मात देने से सिर्फ इतनी दूर