Janhvi Kapoor और शिखर पहाड़िया ने विंबलडन के सेमीफाइनल में लूटी महफिल, हाथ पकड़े दोनों ने की स्टाइलिश एंट्री
Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया विंबलडन 2025 सेमीफाइनल में एक साथ नजर आए है. दोनों के स्टाइलिश लुक ने सभी फैंस का ध्यान खींचा है, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. हाल ही में जान्हवी लंदन के मशहूर विंबलडन 2025 सेमीफाइनल में अपने खास दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची. 11 जुलाई को जान्हवी और शिखर को ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रॉकेट क्लब में मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. दोनों एक-दूसरे के साथ बैठे, मस्ती करते दिखे और कई बॉलीवुड सितारों और टेनिस फैंस से भी मिले.
फ्लोरल एंब्रॉयडरी ड्रेस में जान्हवी ने सजाई महफिल
जान्हवी इस मौके पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखी. उन्होंने चेक डिजाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसपर फ्लोरल एंब्रॉयडरी भी थी. उनका यह लुक गर्मी के मौसम में एकदम परफेक्ट लग रहा था. वहीं शिखर पहाड़िया भी ब्लू सूट में खूब स्मार्ट नजर आए. ये पहली बार नहीं है जब जान्हवी और शिखर साथ दिखे हैं. इससे पहले भी दोनों को कई बार पार्टीज, इवेंट्स और हॉलीडे पर साथ देखा जा चुका है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ पब्लिकली नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी केमिस्ट्री फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहती है.
जान्हवी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
जान्हवी के काम की बात करें, तो उनके पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. वह साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में नजर आएंगी, जिसे बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा जान्हवी वरुण धवन के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’ नाम की रोमांटिक कॉमेडी में भी नजर आएंगी, जो 12 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी एक और फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी जुलाई में आने वाली थी, लेकिन अब अगस्त में रिलीज हो सकती है.
