IRS Anvesh Film: IRS अन्वेष बने फिल्ममेकर, ‘कथाकार की डायरी’ ने न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में मचाया धमाल, पढ़ें पूरी खबर

IRS Anvesh Film: IRS अधिकारी अन्वेष की फिल्म ‘कथाकार की डायरी’ ने भारतीय सिनेमा का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहरा दिया है. बेहद कम बजट और सीमित संसाधनों में बनी यह फिल्म अब इंटरनेशनल न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बना चुकी है. साथ ही दर्शकों और दिग्गजों का दिल जीत लिया है.

By Shreya Sharma | September 10, 2025 4:53 PM

IRS Anvesh Film: भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल आया है. पुणे के जीएसटी विभाग के जॉइंट कमिश्नर IRS ऑफिसर अन्वेष की फिल्म ‘कथाकार की डायरी’ (The Story of the Ordinary Lives) को इंटरनेशनल न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल (INYFF) में ऑफिशियली चुना गया है. यह उपलब्धि न केवल अन्वेष और उनकी टीम के लिए बड़ी सफलता है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी ऐतिहासिक पल साबित हो रही है.

कम बजट में बड़ा सपना

इस फिल्म को बहुत सीमित बजट में बनाया गया है. दिन में सरकारी नौकरी और रात में शूटिंग, अन्वेष ने दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. उन्होंने उड़ीसा, मुंबई और पुणे के करीब 200 थिएटर आर्टिस्ट और टेक्नीशियनों के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई. यह पूरी तरह सामूहिक मेहनत और जुनून का नतीजा है. फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि अगर जज्बा हो तो सीमित साधनों में भी बेहतरीन सिनेमा बनाया जा सकता है. जब नेशनल अवॉर्ड विनिंग एडिटर असीम सिन्हा इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो फिल्म की ताकत और बढ़ गई.

इन लोगों का मिला सहयोग

बता दें, असीम सिन्हा ने श्याम बेनेगल की कई पॉपुलर फिल्मों का संपादन किया है और वह इस फिल्म से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने बिना कोई फीस लिए इसे एडिट किया. यह अन्वेष और असीम के बीच सिनेमा के लिए जुनून और डेडीकेशन को दिखाता है. फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग मुंबई के जुहू में हुई, जिसमें एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए. उन्होंने इसे सत्यजीत राय और मृणाल सेन जैसी महान हस्तियों की फिल्मों से तुलना की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन्हें अपने FTII के दिनों की याद दिलाती है और यह अंतरराष्ट्रीय लेवल की रचना है, जिसमें हर किरदार जीवंत और असली लगता है.

भारतीय कहानियों की गूंज

‘कथाकार की डायरी’ का INYFF में चुना जाना यह दिखाती है कि सच्ची और मजबूत कहानियां कभी पैसों की मोहताज नहीं होती. फिल्म में कपिल भागवत, योगेश जाधव, आरोही चटर्जी और डैनियल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इनकी एक्टिंग ने कहानी को और गहराई दी है. फिल्म को प्राइवेट स्क्रीनिंग में निर्माता सेजल शाह, प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला, निर्देशक सई कबीर और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेखा राव व गौरी सावंत ने भी खूब पसंद किया. यह फिल्म समाज की जड़ों से जुड़ी एक सशक्त कहानी है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, ये दो जॉली होस्ट बन घरवालों पर करेंगे वार

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल