टैक्सास में एक साथ नृत्य सीखेंगे गोमेज, बीबर

सेलेजा गोमेज और जस्टिन बीबर यूं तो अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के ही टैक्सास में एक साथ नृत्य सीखने की संभावना है.खबर है कि सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर टैक्सास में दो घंटे का नृत्य का निजी प्रशिक्षण लेंगे.... कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, इस तरह की अफवाहें गर्म हैं कि बीबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 11:37 AM

सेलेजा गोमेज और जस्टिन बीबर यूं तो अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के ही टैक्सास में एक साथ नृत्य सीखने की संभावना है.खबर है कि सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर टैक्सास में दो घंटे का नृत्य का निजी प्रशिक्षण लेंगे.

कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, इस तरह की अफवाहें गर्म हैं कि बीबर :20: और गोमेज :21: के बीच फिर से प्रेम संबंध पनप रहे हैं. उन्हें कई बार साथ देखा गया. स्थानीय रेस्त्रओं में उन्हें जलपान करते हुए और खरीददारी करने के लिए जाते हुए साथ में देखा गया था.

हाल ही में बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूर्व प्रेमिका की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.