विश्व की सबसे सुंदर राजकुमारी हैं सेलेना गोमेज : बीबर

लॉस एंजिलिस : मुश्किलों में घिरे रहने वाले पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज के लिए अपना प्यार जताया है. बीबर के मुताबिक सेलेना गोमेज विश्व की सबसे सुंदर राजकुमारी हैं.... एस शोबिज की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय गायक ने गोमेज की तस्वीरें साझा की हैं. गोमेज की ये तस्वीरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 9:55 AM

लॉस एंजिलिस : मुश्किलों में घिरे रहने वाले पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज के लिए अपना प्यार जताया है. बीबर के मुताबिक सेलेना गोमेज विश्व की सबसे सुंदर राजकुमारी हैं.

एस शोबिज की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय गायक ने गोमेज की तस्वीरें साझा की हैं. गोमेज की ये तस्वीरें वैनिटी फेयर पोस्ट ऑस्कर के दौरान ली गई थीं. इस समारोह की मेजबानी ग्रेडॉन कार्टर ने किया था.

तस्वीर में गोमेज बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बीबर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘विश्व की सबसे सुंदर राजकुमारी…’’