आमिर ने ‘ऐ दिल है मुश्किल” देखने के बाद कहा, रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

मुंबई : अभिनेता आमिर खान ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ की है और वह फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय से काफी प्रभावित हुए हैं. आमिर को रणबीर का अभिनय इतना अच्छा लगा कि उन्होंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तक करार दे दिया. आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि करण जौहर के निर्देशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 3:21 PM

मुंबई : अभिनेता आमिर खान ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ की है और वह फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय से काफी प्रभावित हुए हैं. आमिर को रणबीर का अभिनय इतना अच्छा लगा कि उन्होंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तक करार दे दिया. आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जरुरी देखनी’ चाहिए.

https://twitter.com/aamir_khan/status/792396167854317572

51 साल के अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखी. मुझे बहुत पसंद आयी. करण ने बेहतरीन फिल्म बनायी है. रणबीर, ऐश्वर्या और अनुष्का ने शानदार अभिनय किया. रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/792396296820850688