मादक पदार्थ संबंधी कानून के पीड़ित थे फिलिप सीमोर : रसेल ब्रैंड

हास्य कलाकार रसेल ब्रैंड ने मादक पदार्थ कानून पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि फिलिप सीमोर हॉफमैन ‘‘बकवास’’ मादक पदार्थ कानून के पीड़ित थे.गार्डियन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ब्रैंड ने नशे के आदी लोगों से जुड़ी भ्रांतियों और ‘‘अप्रभावी’’ मादक पदार्थ कानून की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता की मृत्यु तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 11:23 AM

हास्य कलाकार रसेल ब्रैंड ने मादक पदार्थ कानून पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि फिलिप सीमोर हॉफमैन ‘‘बकवास’’ मादक पदार्थ कानून के पीड़ित थे.गार्डियन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ब्रैंड ने नशे के आदी लोगों से जुड़ी भ्रांतियों और ‘‘अप्रभावी’’ मादक पदार्थ कानून की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता की मृत्यु तो ‘‘निश्चित’’ थी.

ब्रैंड ने कहा कि कानून मादक पदार्थ सेवन करने वालों को अपराधी करार देता है, जबकि नशे के आदी लोग इसके लिए कम ही जिम्मेदार होते हैं, उन्हें तो नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से मदद की आवश्यकता होती है.

ब्रैंड ने कहा, ‘‘नशा एक मानसिक कमजोरी या बीमारी है जिसके कारण हम भ्रम में जीते हैं. इसे अपराध सिद्ध कर कानून द्वारा और दिग्भ्रमित कर दिया जाता है.’’ हॉफमैन की 46 वर्ष की आयु में मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी.