मेरे पास मेरी फ्लॉप फिल्मों की कुछ अच्छी यादें हैं: क्लूनी

लंदन : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी ने कहा है कि उन्होंने अपनी उन फिल्मों से भी कुछ अच्छा अनुभव लिया है, जो असफल रही.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी है कि ‘मॉन्यूमेंट मेन’ अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने अपने सबसे ज्यादा सफल प्रोजेक्टों में से कुछ पर काम करने में आनंद नहीं लिया है.... क्लूनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 12:32 PM

लंदन : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी ने कहा है कि उन्होंने अपनी उन फिल्मों से भी कुछ अच्छा अनुभव लिया है, जो असफल रही.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी है कि ‘मॉन्यूमेंट मेन’ अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने अपने सबसे ज्यादा सफल प्रोजेक्टों में से कुछ पर काम करने में आनंद नहीं लिया है.

क्लूनी ने बताया, ‘‘सबसे बढ़िया फिल्मों में से कुछ फिल्म सबसे कम आनंद का अनुभव वाली रही हैं और सबसे खराब फिल्मों में से कुछ से मैंने आजन्म के लिए दोस्त बनाए हैं. यह इस प्रकार की बात है, जहां फिल्म के बारे में जैसे इसकी समीक्षा की जाती है, उससे बहुत भिन्न होती हैं.’’ जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किसके साथ काम करने में सबसे अधिक आनंद मिला हॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में सबसे अधिक संभव तरीके से सोचने दें कि जिन-जिन अभिनेताओं के साथ मैंने काम किया, किसने मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया. मैं नहीं जानता .’’

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ( मैट ) डेमन के साथ अब तक छह फिल्में बनाई हैं, इसलिए मैं अनुमान लगाता हूं कि मैं उसके साथ काम करने में आनंद लेता हूं, यद्यपि आप इस बात को नहीं जानते होंगे. मैं सचमुच में उन लोगों के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली हूं, जो अपने काम का आनंद लेते हैं. ’’