लंदन वाले घर में रहने जा रहे हैं जुड लॉ

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता जुड लॉ के बारे में खबर है कि वह अपने 1.5 करोड़ पाउंड के घर में रहने जा रहे हैं. लॉ ने यह घर पूर्व में अपनी पूर्व प्रेमिका सिएना मिलर के लिए 80 लाख पाउंड में खरीदा था.... डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, 2011 में मिलर के साथ अलगाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 11:16 AM

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता जुड लॉ के बारे में खबर है कि वह अपने 1.5 करोड़ पाउंड के घर में रहने जा रहे हैं. लॉ ने यह घर पूर्व में अपनी पूर्व प्रेमिका सिएना मिलर के लिए 80 लाख पाउंड में खरीदा था.

डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, 2011 में मिलर के साथ अलगाव के बाद 41 वर्षीय लॉ ने लंदन में स्थित इस घर को मरम्मत करवाने का निर्णय लिया.

एक सूत्र ने बताया कि जुड ने इस घर पर 10 लाख पाउंड खर्च किया और घर में प्रवेश करने के लिए चार साल का लंबा इंतजार किया है. यह एक शानदार घर है और इसमें एक बेहतरीन पुस्तकालय भी है.

यह घर 6,000 वर्ग फुट में स्थित है.